---Advertisement---

Asia Cup 2025: अय्यर बाहर, रिंकू को मिला मौका, टीम इंडिया के सिलेक्शन की 10 बड़ी बातें

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया उतरेगी. आइए टीम इंडिया के ऐलान की 10 बड़ी बातों पर नजर डालते हैं. देखें वीडियो..

Edited By : Vikash Jha |
Share :

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. यूएई में 9 सिंतबर से शुरू हो रहे एशिया कप में भारतीय टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे. 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है. शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम के चयन में कई ऐसे फैसले रहे, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है. सूर्यकुमार यादव को T20 वर्ल्ड कप 2026 तक भारतीय टी20 टीम का कप्तान घोषित किया गया है. शुभमन गिल को उपकप्तानी दी गई है. टीम में उनके चयन पर संदेह था. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली, जो बड़ा और विवादास्पद फैसला रहा. यशस्वी जायसवाल भी स्क्वाड से बाहर हैं. रिंकू सिंह को खराब फॉर्म के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने सपोर्ट किया है. वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल नहीं किया गया, जबकि वे अच्छे ऑलराउंडर हैं. हर्षित राणा को टीम में पहली बार मौका मिला. शानदार फॉर्म में रहने के बावजूद मोहम्मद सिराज को बाहर कर दिया गया. नितीश रेड्डी, जिन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा था, फिलहाल टीम से बाहर हैं. कुल मिलाकर यह टीम चयन संतुलित लेकिन साहसी रहा है, जिसमें भविष्य को ध्यान में रखकर फैसले लिए गए हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

ये भी देखें:- UP T20 League: भुवनेश्वर कुमार की टीम पर भारी पड़े Noida Kings, रोमांचक मुकाबले में चटाई ‘धूल’

---Advertisement---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.