Brothers Pair in Cricket: भाइयों की वो 12 जोड़ियां जिन्होंने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, ये रही पूरी लिस्ट
Brothers Pair in Cricket History: क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की जोड़ी का खेल देखने का मजा ही कुछ और है. चाहे वह इरफान-यूसुफ पठान हों, मार्क-स्टीव वॉ हों या करन ब्रदर्स, हर जोड़ी ने अपने देश के लिए यादगार योगदान दिया है. बेन करन का जिम्बाब्वे टीम में चयन इस लिस्ट में एक और ऐतिहासिक नाम जोड़ता है.
Brothers Pair in Cricket History: क्रिकेट जगत में कई ऐसे भाई हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया है. क्रिकेट के मैदान पर भाइयों की जोड़ी का खेल देखने का रोमांच अलग ही होता है. हाल ही में बेन करन के जिम्बाब्वे टीम में शामिल होने के साथ, वह अपने भाई सैम और टॉम करन की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं, लेकिन ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई भाई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छाए रहे हैं.
इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करन और टॉम करन के भाई बेन करन भी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हैं. बेन करन को जिम्बाब्वे की नेशनल टीम में शामिल किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब भाइयों की जोड़ी क्रिकेट मैदान पर उतरने वाली है. इससे पहले कई देशों के लिए भाइयों की जोड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुकी है. हम आपको यहां ऐसे भाइयों के बारे में बता रहे हैं…
भाइयों की वो 12 जोड़ियों ने जिन्होंने क्रिकेट में मचाया तहलका
1. मार्क और स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)
मार्क वॉ, स्टीव वॉ की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए बढ़िया प्रदर्शन किया है. स्टीव वॉ ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे और उन्होंने 168 टेस्ट और 325 वनडे मैच खेले. वहीं मार्क वॉ एक स्टाइलिश बल्लेबाज थे, जिन्होंने 128 टेस्ट और 244 वनडे खेले हैं. दोनों ने अपने देश को कई आईसीसी टूर्नामेंट्स जिताए हैं.
2. ब्रैंडन मैकुलम और नाथन मैकुलम (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के लिए इस जोड़ी ने कमाल किया है. ब्रेंडन मैकुलम अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, वहीं नाथन मैकुलम बढ़िया स्पिनर थे, जो ठीक ठाक बैटिंग भी कर लेते थे. ब्रैंडन मैकुलम ने न्यूजीलैंड की कप्तानी की और टीम को 2015 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाया था. नाथन मैकुलम एक ऑलराउंडर थे और उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया.
3. एल्बी और मोर्ने मोर्कल (साउथ अफ्रीका)
साउथ अफ्रीका क्रिकेट में यह जोड़ी काफी फेमस रही. एल्बी मोर्कल एक ऑलराउंडर थे जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे. वहीं मोर्ने मोर्कल तेज गेंदबाज थे और अपनी रफ्तार और बाउंस के लिए जाने जाते थे. मोर्ने मोर्कल वर्तमान में भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच हैं.
4. हार्दिक और क्रुणाल पांड्या (भारत)
हार्दिक और क्रुणाल दोनों ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेला है. यह दोनों मुंबई के लिए एक साथ आईपीएल खेल चुके हैं. हार्दिक पांड्या भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया था. क्रुणाल पांड्या ने भारत के लिए वनडे और टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है और आईपीएल में भी प्रभावशाली रहे हैं. इस सीजन वो आरसीबी का हिस्सा हैं.
5. इरफान और यूसुफ पठान (भारत)
इरफान पठान भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज और स्विंग के बादशाह माने जाते थे. वहीं यूसुफ पठान एक विस्फोटक बल्लेबाज थे और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. दोनों भाइयों ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट में सफल रही है.
6. मोहिंदर और सुरिंदर अमरनाथ (भारत)
महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ के बेटे मोहिंदर और सुरिंदर ने टीम इंडिया के लिए खेला है. मोहिंदर अमरनाथ 1983 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे. वहीं सुरिंदर अमरनाथ ने 10 टेस्ट और 3 वनडे खेले हैं.
7. कामरान और उमर अकमल (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट में कामरान अकमल और उमर अकमल की जोड़ी हिट रही है. खास बात ये है कि इनके चचेरे भाई बाबर आजम भी पाकिस्तानी टीम के स्टार हैं. कामरान अकमल एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और पाकिस्तान के लिए कई वर्षों तक खेले. उमर अकमल एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन अनुशासनहीनता की वजह से टीम से बाहर हो गए थे.
8. ब्रेट ली और शेन ली (ऑस्ट्रेलिया)
ब्रेट ली क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच जिताए. उन्होंने स्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे खेले. वहीं उनके भाई शेन ली ने 45 वनडे खेले और एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई.
9. माइकल और डेविड हसी (ऑस्ट्रेलिया)
माइकल हसी स्टार बैटर रहे, जिन्हें मिस्टर क्रिकेट के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 79 टेस्ट और 185 वनडे खेले. वहीं डेविड हसी ने वनडे और टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया. इन दोनों भाइयों की जोड़ी भी हिट रही है.
10. सैम, टॉम और बेन करन तीनों भाई क्रिकेट (इंग्लैंड)
सैम कुरेन और टॉम करन इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, जबकि अब उनके भाई बेन करन को जिम्बाब्वे टीम में शामिल किया गया है. इन तीनों के पिता का नाम केविन करन है, जो जिम्बाब्वे के लिए खेलते थे. सैम करन इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य हैं और ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. वहीं टॉम करन इंग्लैंड के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं.
11..फ्लावर ब्रदर्स (जिम्बाब्वे)
एंडी फ्लावर को जिम्बाब्वे का अब तक का सबसे महान विकेटकीपर-बल्लेबाज माना जाता है। वह एक शानदार कप्तान भी थे. ग्रांट फ्लावर एक ऑलराउंडर थे, जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और धीमी बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते थे. दोनों भाई जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के स्तंभ रहे हैं और वर्तमान में दोनों ही कोचिंग से जुड़े हुए हैं.
12. मार्श ब्रदर्स (ऑस्ट्रेलिया)
शॉन मार्श और मिचेल मार्श दोनों भाई ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलते हैं और उनके पिता ज्योफ मार्श भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कोच हैं. शॉन मार्श बड़े भाई हैं और उन्होंने तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी20) में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है. वह एक लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज हैं और अपनी क्लासिक बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं. मिचेल मार्श छोटे भाई हैं और वह एक ऑलराउंडर हैं. वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. मिचेल मार्श वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान हैं और वनडे व टेस्ट टीम में भी नियमित रूप से खेलते हैं.