IND vs AUS: खराब किस्मत! लगातार इतनी बार टॉस हारी टीम इंडिया, फाइनल से पहले अपशगुन
Team India: भारतीय टीम वनडे प्रारूप में लगातार टॉस हार रही है। कई महीनों से भारत ने वनडे में टॉस नहीं जीता है।

IND vs AUS: 4 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल मैच के लिए दुबई के मैदान पर उतर चुकी हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे टॉस हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारतीय टीम अब तक एक बार भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टॉस नहीं जीत सकी है। इसके अलावा भारतीय टीम वनडे प्रारूप में कई महीनों से टॉस हार रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार वनडे प्रारूप में 11 बार टॉस हारी है।
लगातार 14 बार टॉस हार चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम वनडे में लगातार 14 बार टॉस हार चुकी है। 11 बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे प्रारूप में टॉस गंवाया है। जबकि 3 बार भारतीय टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में टॉस गंवाया है। भारतीय टीम वनडे में अब तक लगातार 14 बार टॉस हार चुकी है।
फाइनल 2023 से शुरू हुआ सिलसिला
भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में टॉस जीता था। इसके बाद भारत, वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में टॉस गंवाया और वनडे में टॉस हारने का सिलसिला यहां से शुरू हुआ। इसके बाद केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 टॉस हारी। इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एक भी टॉस नहीं जीता। वहीं हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने एक भी टॉस नहीं जीता और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी मुकाबले में भी भारतीय कप्तान टॉस जीतने में नाकाम रहे हैं।
14 CONSECUTIVE TOSSES LOSS FOR INDIA IN ODIS. 🤯 pic.twitter.com/MrtsNfNmEP
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर सांघा
ये भी पढ़िए- SA vs NZ: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच में क्या होगी प्लेइंग 11, टेम्बा बवुमा करेंगे वापसी?