17 चौके-छक्के उड़ा इतनी गेंदों में पूरा किया शतक, ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्ड ब्रेकिंग सेंचुरी
IND U19 vs AUS U19: टीम इंडिया के 14 साल के स्टार युवा बल्लेबाजी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में जमकर गरज रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ दिया है. इस पारी में उन्होंने 9 छक्कों की बरसात की.

Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा उभरते हुए सितारे वैभव सूर्यवंशी ने विश्व क्रिकेट में कोहराम मचा रखा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचे सूर्यवंशी ने रिकॉर्ड बनाना जारी रखा है. वनडे के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में वो अपना जलवा दिखा रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले यूथ टेस्ट मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी इस पारी में चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके लिए ये पहला शतक है.
Century on his first red ball game in Australia.
Vaibhav Suryavanshi – Coming to snatch everyone’s chain sooner than you expect. pic.twitter.com/gPkOIBhfPr---Advertisement---— Priyansh (JPP SZN) (@bhhupendrajogi) October 1, 2025
सूर्यवंशी के आगे पस्त हुए सभी गेंदबाज
वैभव सूर्यवंशी ने पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने कमाल का शतक जड़ा. उन्होंने महज 78 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. इस पारी में उन्होंने कुल 86 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए. पारी में उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके भी जड़े.
मैच में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. भारतीय टीम ने कप्तान आयुष म्हात्रे के रूप में 47 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया और इसके बाद 69 रनों पर दूसरा विकेट भी गिर गया. इसके बाद भी वैभव ने अपने खेलने के अंदाज में कोई बदलाव नहीं किया और वेदांत त्रिवेदी के साथ मिलकर टीम के लिए 152 रनों की शानदार साझेदारी की.
दुनियाभर को दिख रहा वैभव का दम
वैभव सूर्यवंशी क्रिकेट जगत में अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं. उन्होंने अपने दमदार खेल की वजह से ये पहचान कमाई है. ऑस्ट्रेलिया में हो रही इस यूथ टेस्ट सीरीज से पहले यूथ वनडे सीरीज में भी वैभव ने सिक्स हिटिंग रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ते हुए वो यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजी बने थे.
साल 2023-24 रणजी में डेब्यू करते वक्त उन्होंने सुर्खियां बटोरी थीं. 12 साल की उम्र में सबसे कम उम्र में उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद से ही आईपीएल और पिर अब यूथ क्रिकेट में उनका बल्ला लगातार गरज रहा है.