’15 अगस्त-26 जनवरी’ विराट कोहली के लिए है बेहद खास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर
Virat Kohli: टीम इंडिया के रन मशीन और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन बेहद खास है. वह दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा कारनामा किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Virat Kohli: विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. वह टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे में ही टीम इंडिया के लिए वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देंगे. विराट कोहली के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास रहा है. यह वह दिन है जब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया था. यह दिन इसलिए भी खास बन गया, क्योंकि विराट ने यही कारनामा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी के मौके पर भी किया था. इस वजह से क्रिकेट इतिहास में उनके नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो शायद ही कभी टूटे. उसकी केवल बराबरी ही की जा सकती है. आखिर क्या है यह खास रिकॉर्ड, और क्यों विराट कोहली के लिए 15 अगस्त और 26 जनवरी दोनों ही तारीखें खान बन चुकी है?
जब स्वतंत्रता दिवस पर ठोकी थी सेंचुरी
साल 2019 में स्वतंत्रता दिवस के दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. देश की आजादी के जश्न के साथ विराट ने अपने बल्ले से भी एक शानदार सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया. उन्होंने 99 गेंदों में नाबाद 114 रन की कप्तानी पारी खेलते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो अब तक कोई और भारतीय नहीं दोहरा सका है. स्वतंत्रता दिवस पर शतक जड़ने वाले पहले और इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.
2012 में गणतंत्र दिवस पर खेली थी शतकीय पारी
साल 2012 में विराट कोहली ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका था. उन्होंने एडिलेड में 24 से 28 जनवरी के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 213 गेंदों में 116 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला था. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद टीम इंडिया को 298 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 123 टेस्ट मैच में 9230 रन और 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4188 रन बनाए हैं. वो दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. इस समय वो वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं. कोहली ने टीम इंडिया के लिए अब तक 302 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 14181 रन दर्ज है. उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं.