T20 World Cup 2026: साल 2026 में एक बार फिर से टी20 विश्व कप की धूम देखने को मिलने वाली हैं. इसको लेकर दुनिया के कई कोनों में क्वालिफिकेशन मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है. इस बार आयोजन काफी बड़ा होने जा रहा है और 20 टीमों को इसमें शामिल किया जाएगा. 20 में से 17 टीमों ने पहले ही टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर दिया है. कुछ टीमों ने अपनी रैंकिंग के हिसाब से ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है तो वहीं कई टीमों ने क्वालीफिकेशन मैच जीतकर इसमें अपनी जगह बनाई है.
अभी भी 3 टीमों के लिए जगह खाली है और इसके लिए 9 देशों के बीच में लड़ाई देखने को मिलेगी. इटली की टीम ने इस बार विश्व कप के इतिहास में पहली बार क्वालीफाई किया है. टूर्नामेंट में 5 टीमों के 4 ग्रुप बनाए जाएंगे. पहले राउंड के बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमों के सुपर 8 में जगह मिलेगी और इसमे टॉप पर रहने वाली 4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिल पाएगी. इस बार नई टीमों के आने से टी20 विश्व कप का रोमांच और भी ज्यादा नजर आएगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…