---Advertisement---

 
क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया में फिर हुआ फिल ह्यूज जैसा हादसा! गर्दन पर गेंद लगने से हुई युवा क्रिकेटर की मौत

Young Australian Cricketer Passed Away: ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरा क्रिकेट जगत स्तब्ध है. ऑस्ट्रेलिया के एक 17 साल के क्रिकेटर की गर्दन में चोट लगने का कारण मौत हो गई है. यह घटना फिल ह्ययूज जैसी ही थी, जिनकी सीन एबॉट के बाउंसर से गर्दन पर चोट लगने के कारण मौत हो गई थी.

Ben Austin
Ben Austin

Young Australian Cricketer Passed Away: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर कर रख दिया है. ऑस्ट्रेलिया के एक 17 साल के युवा क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की 29 अक्टूबर को सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई है. क्रिकेट ऑसट्रेलिया ने इस दुखद खबर की पुष्टी की है.

ऑस्टिन को एक टी20 मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान गर्दन में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. उनकी हालत इतनी नाजुक थी कि अस्पताल में उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था, लेकिन वो जिंदगी की जंग का हार गए. यह घटना 10 साल पहले हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्ययूज जैसी ही थी, जिनकी सीन एबॉट के बाउंसर से गर्दन पर चोट लगने के कारण मौत हो गई थी.

---Advertisement---

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जताया दुख

दरअसल, फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब के लिए खेलने वाले बेन ऑस्टिन टी20 मैच से पहले नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी दौरान एक ‘साइडआर्म’ गेंदबाज की गेंद उनकी गर्दन पर लगी. हेलमेट पहनने के बावजूद उन्हें ये चोट लग गई. चोट लगने के बाद पैरामेडिक्स वैली ट्यू रिजर्व पहुंचे और ऑस्टिन को मोनाश मेडिकल सेंटर ले गए. बेन की हालत शुरू से ही नाजुक बताई जा रही थी और बाद में उनकी मौत हो गई. इस दुखद खबर को सबसे पहले विक्टोरिया के क्रिकेट प्रमुख निक कमिंस ने साझा की.

इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट कर लिखा, “वेल बेन ऑस्टिन. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 17 साल के मेलबर्न क्रिकेटर बेन ऑस्टिन के मंगलवार रात नेट पर बल्लेबाजी करते समय दुर्घटना में निधन से स्तब्ध है.” वहीं, बोर्ड के अध्यक्ष माइक बेयर्ड ने कहा इस घटना से वे काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा, “कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आपका दिल टूट जाता है और आज का दिन उनमें से एक है. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो लोगों और समुदायों को एक साथ लाता है. यह एक ऐसा खेल है जो बहुत गहराई से महसूस होता है.”

---Advertisement---

ऑस्टिन के कल्ब ने जारी किया बयान

बेन ऑस्टिन के निधन के बाद उनके क्लब ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बेन के निधन से हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं और उनके निधन का असर हमारे क्रिकेट समुदाय के सभी लोगों पर पड़ेगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थना उनके परिवार-जेस, ट्रेसी, कूपर और जैक, उनके विस्तृत परिवार, उनके दोस्तों और उन सभी के साथ हैं जो बेन को जानते थे और जो खुशी उन्होंने हमें दी थी. हम आपसे इस दौरान बेन के परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं. जेस और ट्रेसी एम्बुलेंस विक, पुलिस, मोनाश चिल्ड्रन्स हॉस्पिटल और मंगलवार को सहायता करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं. इस दुख की घड़ी में हम आपसे निरंतर सहयोग की प्रार्थना करते हैं. बेन की आत्मा को शांति मिले.”

फिल ह्यूज के साथ हुआ भयानक हादसा

इस हादसे को लोग ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिल ह्यूज के साथ हुए भयानक हादसे जैसा बता रहे हैं. ह्यूज को भी गर्दन में चोट लगी थी, जिसके कारण उनकी दुखद मौत हो गई थी. दरअसल, सिडनी में साल 2014 में शेफील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान सीन एबॉट की एक बाउंसर फिल ह्यूज की गर्दन पर लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही गिर गए थे. इसके बाद वो फिर कभी नहीं उठ पाए.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: बारिश की भेंट चढ़ा पहला टी20 मुकाबला, नहीं निकला नतीजा, भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.