लगातार 2 ओवरों में 2 हैट्रिक, इस भारतीय बॉलर का इंग्लैंड में तहलका, बना डाला गजब रिकॉर्ड
क्रिकेट की दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बना है. ये रिकॉर्ड इसलिए खास है, क्योंकि आज से पहले तक गेंदबाज इसे बनाने का ख्वाब देखते थे, लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड की सरजमीं पर ये सच साबित कर दिखाया है. आइए जानते हैं क्या है ये खास रिकॉर्ड...
आकाशदीप…ये खिलाड़ी इस वक्त खूब चर्चा में है. वजह है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में उनके द्वारा लिए गए 10 विकेट. खासकर दूसरी पारी में आए 6 शिकार, जिन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था. जब आकाशदीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लिए तो चारों तरफ उनकी तारीफ हुई. अब एक और भारतीय बॉलर ने इंग्लैंड ने कहर बरपाया है. इस गेंदबाज ने वो कर दिखाया जो इतिहास में भारत के लिए कभी नहीं हुआ था. हालांकि ये खिलाड़ी इंडिया टीम के साथ नहीं है, उसने इंग्लैंड की सरजमीं पर हो रही एक घरेलू टूर्नामेंट में अपनी स्पिन का जादू दिखाया और सभी हैरान कर दिया.
हम बात कर रहे हैं किशोर कुमार साधक. जिन्होंने एक ही मैच में 2 हैट्रिक लीं. वो भी लगातार 2 ओवरों में. ऐसा क्रिकेट में पहली बाहर हुआ है.
कैसे हुआ ये चमत्कार…
किशोर कुमार साधक एक स्पिनर हैं. वो इंग्लैंड में चल रहे टू काउंटीज चैम्पियनशिप डिवीजन के तहत एक मुकाबला खेले, जो केसग्रेव और इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ. इस मुकाबले में किशोर की स्पिन का जादू दिखा. उन्होंने लगातार 2 ओवरों में दो हैट्रिक लीं. मतलब कुल 6 बल्लेबाजों का अकेले शिकार दिया. विरोधी टीम इस बॉलर के सामने चारों खाने चित दिखी. हैरानी की बात ये है कि 5 बल्लेबाजों का तो खाता तक नहीं खुला.
इप्सविच और कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब के लिए किशोर ने कुल 6 ओवर बॉलिंग की. 21 रन देकर 6 विकेट लिए. अपने स्पेल के चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर 3 विकेट चटकाए. उनका ये कहर यहीं नहीं थमा. अब बारी थी दूसरे ओवर की. उन्होंने अपने स्पेल के अगले ओवर में यही जादू रिपीट कर दिखाया और इस बार भी लगातार 3 बल्लेबाजों का शिकार कर दिया. मतलब ये उनकी दूसरी हैट्रिक रही. उनकी इस ऐतिहासिक बॉलिंग के दम पर कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. इप्सविच ने 139 का टारगेट दिया था, जिसे कोलचेस्टर क्रिकेट क्लब ने 21 ओवर में ही हासिल कर लिया.
Rare feat (witnessed 113 years ago) accomplished by Kishor Kumar Sadhak on 5 July 2025 in Two Counties – Division 6 match for @IPSCOLCC.
— IPsCoL Cricket 🏏 Club (@IPSCOLCC) July 10, 2025
TWO HAT-TRICKS in consecutive overs in a single match !#EssexCricketintheCommunity #SportingExcellence #Cricket @BBCSport @ESPNcricinfo pic.twitter.com/G2ymYoCigK
लगातार डबल हैट्रिक लेने के बाद क्या बोले किशोर कुमार?
भारत के इस करिश्माई गेंदबाज ने हैट्रिक लेने के बाद बीबीसी एसेक्स के अराउंड द विकेट से कहा ‘मैच के बाद मुझे बहुत सारे फोन कॉल्स आए. हम एक रेस्टोरेंट गए और हमने ड्रिंक्स और खाना एन्जॉय किया. हमने वहां लगभग दो और आधे घंटे बिताए. यह बहुत ही प्यारा पल था. जब मैंने देखा कि बल्लेबाज बोल्ड हो गया है, तो मैं आसमान में उड़ रहा था. यह अद्भुत था.’
क्या पहले कभी ऐसा हुआ था?
किशोर कुमार साधक ने एक मैच में दो बार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. हां लेकिन एक मैच की दोनों पारियों में यह जरूर हुआ था. आज से 113 साल पहले यानी 1992 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी जिजी मैथ्यूज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में 2 हैट्रिक ली थीं. वो भी स्पिनर थे. उनका ये इंटरनेशनल रिकॉर्ड आज भी कायम है. साल 2017 में मिचेल स्टार्क ने घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स के लिए खेलते हुए शेफील्ड शील्ड मैच में दो हैट्रिक ली थीं.
ये भी पढ़ें: गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल, कुंबले ने इस युवा खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे
अगर फिर कभी मौका मिले तो… ब्रायन लारा से बातचीत के बाद वियान मुल्डर ने किया बड़ा खुलासा