---Advertisement---

 
क्रिकेट

घर आईं 2-2 ICC ट्रॉफी, 4 दिग्गजों का संन्यास… 365 दिन में कितना बदला भारतीय क्रिकेट?

भारतीय क्रिकेट में पिछले एक साल में काफी बदलाव देखने को मिला है. टीम ने बीते एक वर्ष में दो आईसीसी खिताब अपने नाम किया. वहीं एक दो नहीं 4 दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट से संन्यास का भी ऐलान कर दिया. इस समय भारतीय टीम की कमान एक युवा खिलाड़ियों के हाथों में हैं. आइए जानते हैं पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट में कितना बदलाव हुआ...

Team India

Changes of Indian Cricket In Last One Year: 29 जून 2024 के दिन को भारतीय क्रिकेट प्रेमी कैसे भूल सकते हैं, क्योंकि यह वह तारीख थी, जब टीम इंडिया ने 11 साल का सूखा खत्म करते हुए ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. बारबाडोस में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार T20 वर्ल्ड कप जीता था. साल 2013 में भारत ने आखिरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके बाद एक और ICC ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को लगभग 11 सालों तक इंतजार करना पड़ा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 29 जून 2024 को T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया और उसके कई खिलाड़ियों की किस्मत पूरी तरह से बदल गई? आइए जानते हैं कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद कैसे बदली टीम की तकदीर.

टी20 वर्ल्ड कप 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरी थी. भारत ने ग्रुप स्टेज के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला था. इसके बाद एक मुकाबला फ्लोरिडा में खेलना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया एक भी मुकाबला गंवाए बिना फाइनल में पहुंची. जहां उसका सामना साउथ अफ्रिका से होना था. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रनों का टारगेट खड़ा किया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने इतने ही ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई. भारत इस खिताबी मुकाबले को 7 रनों से अपने नाम किया था.

---Advertisement---

खिताब जीतने के बाद 3 खिलाड़ियों ने चौंकाया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने 59 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था. हालांकि, मैच के बाद विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. विराट कोहली के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था और इसके एक दिन बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

---Advertisement---

BGT के बीच अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

टीम इंडिया 2024-25 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. जहां पर बीच सीरीज टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अचानक से क्रिकेट के सभी फॉर्मटे को अलविदा कह दिया. वह रोहित शर्मा के साथ मैच के बाद होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अश्विन के संन्यास को लेकर कई तरह के सवाल उठे थे.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025

साल 2025 के फरवरी-मार्च में पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था. हालांकि, भारत ने अपने सभी मैच यूएई में खेला था, जहां उसने लीग स्टेज में तीनों मैच जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. उसके बाद फाइनल में भारत ने न्यजीलैंड को 4 विकेट से मात दी थी और 2013 के बाद दूसरा मौका था जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. अगर ओवरऑल आईसीसी ट्रॉफी के हिसाब से देखें तो भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के 9 महीने बाद एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लिया.

IPL के बीच दो खिलाड़ी ने टेस्ट से लिया संन्यास

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हो गई. सभी खिलाड़ी इस लीग में व्यस्त हो गए. इसी बीच टीम इंडिया को दो दिग्गज खिलाड़ियों ने सभी को चौंकाते हुए टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. ये दो दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा थे. सबसे पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद खबरें आनी शुरु हो गई थी कि क्या विराट कोहली भी टेस्ट से रिटायरमेंट लेंगे. इसी बीच कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

टीम इंडिया में शुभमन गिल युग की शुरुआत

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद सवाल उठने लगे की किस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जाएगी. कुछ एक्सपर्ट्स तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम ले रहे थे तो कोई शुभमन गिल और ऋषभ पंत को कप्तान के लिए योग्य मान रहे थे. इन सबके बीच टीम मैनेजमेंट ने भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड में है, जहां गिल की अगुवाई में दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है.

ये भी पढ़ें:- Luan-Dre Pretorius: पहली बार मिला मौका और रच डाला इतिहास, 19 की उम्र में बड़े-बड़े दिग्गज को छोड़ दिया पीछे

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.