कौन हैं दानिश मालेवार? जिसने महज 21 की उम्र में दलीप ट्रॉफी में ठोक दिया धांसू शतक, चौकों की कर दी बारिश
Who is Danish Malewar: दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन के 21 साल के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने धांसू शतक जड़ दिया है. अपना पहला दलीप ट्रॉफी मैच खेलने उतरे दानिश ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ चौकों की बारिश कर दी है.

Who is Danish Malewar: दलीप ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट के पहले दिन ही एक 21 साल के खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दुनिया को चौंका दिया है. BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड बी में दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में सेंट्रल जोने के 21 साल के बल्लेबाज दानिश मालेवार ने एक शानदार शतक जड़ दिया है. मालेवार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ चौकों की बारिश कर दी है और खबर लिखे जाने तक नाबाद 150 से ज्यादा रन बना डाले हैं. इस शतक के साथ ही दानिश ने इतिहास रच दिया है.
दानिश मालेवार ने ठोका धांसू शतक
नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रजत पाटीदार की सेंट्रल जोन की टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा. इसके बाद नंबर-3 पर दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार बैटिंग करने उतरे. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 144 गेंदों में 20 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. इसी के साथ दानिश दलीप ट्रॉफी में अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले विदर्भ के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का तीसरा शतक है.
दानिश ने इस मैच में चौकों की बरसात कर दी है. खबर लिखे जाने तक दानिश ने 186 गेंदों पर 152* रन बनाए हैं और इस दौरान वह कुल 29 चौके जड़ चुके हैं. उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर टीम ने 66 ओवर में 2 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं. दानिश के अलावा, कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए.
Danish Malewar has created history by becoming first Vidarbha batsman to score a century on debut in Duleep Trophy. What makes it even more special is that this is his second consecutive hundred, previous coming in Ranji Trophy final against Kerala at Nagpur #DuleepTrophy2025 pic.twitter.com/ByoIqrInfx
---Advertisement---— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) August 28, 2025
Danish Malewar scored 152 runs in 186 balls with the help of 29 fours in Duleep Trophy.
— Ali Ansari ( علی ) (@AjazAnasari) August 28, 2025
21 year old Danish Malewar played a brilliant innings pic.twitter.com/CwrEK8wUQ8
कौन हैं दानिश मालेवार?
दानिश मालेवार का जन्म नागपुर में 8 अक्टूबर 2003 को हुआ था. वो घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. दानिश ने अक्टूबर 2024 में आध्र प्रदेश के खिलाफ विदर्भ के लिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ एक मैच में अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक लगाया था.
दानिश ने अपने पहले रणजी ट्रॉफी सीजन में खेले 9 मुकाबलों की 15 पारियों में 52.20 की औसत और 51.34 के स्ट्राइक रेरट से कुल 783 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने 95 चौके और 6 छक्के भी जड़े. हालांकि, उन्होंने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है.
21 year old Danish Vishnu Malewar couldn’t have scripted a better start to his first-class career:
— Abhishek AB (@ABsay_ek) August 28, 2025
– Debut in the last Ranji season
– 75 in the quarterfinal vs Tamil Nadu
– 79 in the semifinal vs Mumbai
– A match-defining 153 and 73 in the final, adding 182 runs with Karun Nair… pic.twitter.com/FzSfISFYUy
पैदा होने से पहले ही तय हो गया था प्रोफेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिश मालेवार के पिता विष्णु मालेवार खुद क्रिकेट बड़े फैन हैं. उन्होंने शादी से पहले ही सोच लिया था कि अगर बेटा हुआ तो उसे क्रिकेटर बनाएंगे. गरीब परिवार से आने के कारण उन्हें करियर के शुरुआत में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. लेकिन दानिश ने कभी हार नहीं मानी और पिता का सपना पूरा किया. जिस तरह से वह बैटिंग कर रहे हैं आने वाले समय मे वह भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बन सकते हैं.