WPL 2025: मुंबई और दिल्ली की टीमें होंगी आमने-सामने, शेफाली पर रहेंगी सबकी निगाहें
WPL 2025: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे के आमने सामने नजर आएंगी. हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई की टीम जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी. इसी के साथ वापसी कर रही शेफाली वर्मा पर भी हर किसी की निगाहें रहेंगी.
WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें एक दूसरे से भिड़ती हुई नजर आएंगी. मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2023 में खिताब जीता था तो वहीं दिल्ली की टीम दोनों ही बार टूर्नामेंट का फाइनल खेल चुकी है. दोनों ही टीमें काफी मजबूत नजर आ रही हैं. हरमनप्रीत की कप्तानी में मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी. ये मैच वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच में हर किसी की नजरें भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर रहेंगी. फिलहाल को भारतीय टीम से बाहर चल रही हैं.
#PriveAccess 🤩#TATAWPL Partners got an experience to meet all the 5️⃣ Captains and the trophy 🏆 ahead of an exhilarating Season 3️⃣ 👌 pic.twitter.com/C7BCMhx8pM
---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025
शानदार फॉर्म में हैं शेफाली
शेफाली वर्मा इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं और अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की कोशिश करेंगी. घरेलू क्रिकेट में उनका फॉर्म शानदार चल रहा है. उनकी ओपनिंग पार्टनर मेन लानिंग पर भी हर किसी की नजरें रहेंगी. इन दोनों की जोड़ी की अपनी टीम के लिए पिछले सीजन में खूब रन बटोरे हैं.
हरमनप्रीत पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर मुंबई का पूरा बल्लेबाजी क्रम निर्भर करेगा. गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर चोट के टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं जो कि मुंबई के लिए चिंता का कारण है. उनकी जगह टीम में भारत की अंडर-19 स्पिनर परुणिका सिसोदिया को टीम में जगह मिली है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज़, नैट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया कर, एस सजना, अमनजोत कौर, अक्षिता महेश्वरी, एसबी कीर्तन, शबनिम इस्माइल, साइका इशाक
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
शेफ़ाली वर्मा, मेग लानिंग (कप्तान), ऐलिस कैप्सी, जेमिमाह रॉड्रिग्स, मारिज़ान काप, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), जेस जोनासन, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव
मुंबई इंडियंस का फुल स्क्वाड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अक्षिता माहेश्वरी, अमनदीप कौर, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, जिन्तिमनी कलिता, कीर्तना बालाकृष्णन, नादिन डी क्लर्क, नताली साइवर-ब्रंट, परुनिका सिसौदिया, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, जी कमलिनी (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सैका इशाक, शबनीम इस्माइल
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वाड
मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, स्नेह दीप्ति, एलिस कैप्सी, एनाबेल सदरलैंड, अरुंधति रेड्डी, जेस जोनासेन, मारिजैन कैप, मिन्नू मणि, एन चरणी, निकी प्रसाद, राधा यादव, शिखा पांडे, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सारा ब्राइस (विकेटकीपर), तितास साधु
ये भी पढ़िए- WPL 2025, GGW vs RCBW: ओपनिंग मैच में बने कुल 14 बड़े रिकॉर्ड्स, एशले गार्डनर और ऋचा ने की रिकॉर्ड्स की बारिश