---Advertisement---

क्रिकेट

IPL 2025: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बढ़ी ऋषभ पंत की मुश्किलें! LSG की पेस तिकड़ी पर छाए खतरे के बादल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में ऋषभ पंत LSG के कप्तान बनाए गए हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. टीम के तीन तेज गेंदबाजों के खेलने पर अभी तक क्लीयरेंस नहीं आया है.

IPL 2025
IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ों रुपये की बारिश हुई है. कई बड़े नामी खिलाड़ी इस बार नई टीमों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने हैं. 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और इससे पहले लखनऊ के लिए परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम की पेस बैटरी पूरी तरह से ट्रैक से उतर चुकी है. तीन तेज गेंदबाज इंजर्ड हैं और एनसीए की तरफ से अभी भी इनको क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है.

मयंक यादव पहले हाफ से बाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव का करियर इंजरी से घिरा हुआ रहता है. उन्होंने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन इंजरी के चलते वो केवल 4 मैच ही खेल पाए थे जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके थे. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले भी वो इंजर्ड हैं और टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ से बाहर हो चुके हैं. फिलहाल वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं.

घुटने में चोट से जूझ रहे आवेश खान 

आवेश खान को इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए थे. इस बार वो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं. एनसीए की तरफ से उनको अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है जो कि टीम के लिए बड़ी दिक्कत बन सकता है. लखनऊ की टीम के लिए वो पहले भी खेल चुके हैं और फ्रेंचाइजी के लिए वो 2 सीजन में 26 विकेट ले चुके हैं.

---Advertisement---

मोहसिन खान पर भी छाए खतरे के बादल

टीम के एक और तेज गेदंबाज मोहसिन खान भी इंजर्ड हैं और कब तक वापसी कर पाएंगे इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 दिसंबर में खेला था. आईपीएल के आगामी सीजन में उनके शुरुआती मैचों में खेलने पर संदेह बना हुआ है. इस सीजन के लिए लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. टीम के लिए 3 सीजन खेलते हुए उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं.

ये भी पढ़िए- WPL 2025 Prize Money: विजेता टीम को इनाम में कितने करोड़ रुपये मिलेंगे? यहां जानें प्राइज मनी

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, RR vs GT Live Score: गुजरात टाइटंस की पारी शुरु, शुभमन-साई क्रीज पर उतरे

Apr 28, 2025
RR vs GT
  • 19:34 (IST) 28 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस की पारी शुरु

  • 19:14 (IST) 28 Apr 2025

    दोनों टीमों के इंपैक्ट प्लेयर

  • 19:12 (IST) 28 Apr 2025

    गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11

N24 Shorts Logo

SHORTS

Virat Kohli
क्रिकेट

IPL 2025: RCB को मैच जिताया, ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, फिर भी Virat Kohli के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025: विराट कोहली के नाम इस सीजन का सबसे धीमा अर्धशतक दर्ज हो गया है.दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली.

View All Shorts