IPL 2025: आईपीएल के मेगा ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों के ऊपर करोड़ों रुपये की बारिश हुई है. कई बड़े नामी खिलाड़ी इस बार नई टीमों के साथ खेलते हुए नजर आएंगे. इस बार मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है जो कि आईपीएल इतिहास की सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने हैं. 22 मार्च से टूर्नामेंट शुरू होने वाला है और इससे पहले लखनऊ के लिए परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. टीम की पेस बैटरी पूरी तरह से ट्रैक से उतर चुकी है. तीन तेज गेंदबाज इंजर्ड हैं और एनसीए की तरफ से अभी भी इनको क्लीयरेंस नहीं मिल पाया है.
LSG Pacers! pic.twitter.com/bFEcGIuepX
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 14, 2025
मयंक यादव पहले हाफ से बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मयंक यादव का करियर इंजरी से घिरा हुआ रहता है. उन्होंने पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ी थी लेकिन इंजरी के चलते वो केवल 4 मैच ही खेल पाए थे जिसमें उन्होंने 7 विकेट झटके थे. आगामी सीजन के शुरू होने से पहले भी वो इंजर्ड हैं और टूर्नामेंट के फर्स्ट हाफ से बाहर हो चुके हैं. फिलहाल वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं.
घुटने में चोट से जूझ रहे आवेश खान
आवेश खान को इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन में उन्होंने राजस्थान के लिए खेलते हुए 19 विकेट हासिल किए थे. इस बार वो टूर्नामेंट शुरू होने से पहले घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं. एनसीए की तरफ से उनको अभी तक फिट घोषित नहीं किया गया है जो कि टीम के लिए बड़ी दिक्कत बन सकता है. लखनऊ की टीम के लिए वो पहले भी खेल चुके हैं और फ्रेंचाइजी के लिए वो 2 सीजन में 26 विकेट ले चुके हैं.
मोहसिन खान पर भी छाए खतरे के बादल
टीम के एक और तेज गेदंबाज मोहसिन खान भी इंजर्ड हैं और कब तक वापसी कर पाएंगे इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 दिसंबर में खेला था. आईपीएल के आगामी सीजन में उनके शुरुआती मैचों में खेलने पर संदेह बना हुआ है. इस सीजन के लिए लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. टीम के लिए 3 सीजन खेलते हुए उन्होंने 27 विकेट हासिल किए हैं.
ये भी पढ़िए- WPL 2025 Prize Money: विजेता टीम को इनाम में कितने करोड़ रुपये मिलेंगे? यहां जानें प्राइज मनी