चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 मेजबान टीमें हो चुकी हैं ग्रुप स्टेज से बाहर, भारत का नाम भी शामिल
Champions Trophy: पाकिस्तान पहली मेजबान टीम नहीं है जो ग्रुप स्टेज से बाहर हुई हो. इससे पहले भी कुछ टीमों को घरेलू मैदान पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. आइए जानते हैं उन तीन मेजबान टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं.

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है. लेकिन टूर्नामेंट से शुरू हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ और मेजबान पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में उतरी पाकिस्तानी टीम को पहले न्यूजीलैंड और फिर भारत से करारी हार झेलनी पड़ी.
सोमवार को न्यूजीलैंड की बांग्लादेश पर जीत के साथ ही पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गया. हालांकि, पाकिस्तान पहली मेजबान टीम नहीं है जो ग्रुप स्टेज से बाहर हुई हो. इससे पहले भी कुछ टीमों को घरेलू मैदान पर शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी. आइए जानते हैं उन तीन मेजबान टीमें जो चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गईं.
पाकिस्तान – चैंपियंस ट्रॉफी 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. पाकिस्तान ने 2017 में यह खिताब जीता था, लेकिन इस बार पाक टीम अपनी ही मेजबानी में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ग्रुप-ए में पहले न्यूजीलैंड से 60 रनों से हारने के बाद, उसे चिर-प्रतिद्वंदी भारत करारी हार मिली. इस हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
All hopes died.!
Pakistan out of Champions Trophy 2025.💔#ChampionsTrophy2025 #PakistanCricket pic.twitter.com/Sziih1qPk4---Advertisement---— Mir Za⁵⁶ (LQ) (@SahiB1431) February 24, 2025
दक्षिण अफ्रीका – चैंपियंस ट्रॉफी 2009
1998 में पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 2009 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन टीम उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी. प्रोटियाज टीम अपने ग्रुप के 3 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई और सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच सकी.
भारत – चैंपियंस ट्रॉफी 2006
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारत ने दो बार इस खिताब को अपने नाम किया है. 2002 में भारत संयुक्त विजेता बना था, जबकि 2013 में चैंपियन बना. लेकिन 2006 में मेजबानी के दौरान टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई.
इसके अलावा, 2001 में केन्या भी टूर्नामेंट से बाहर हुआ था, लेकिन वो नॉकआउट फॉर्मेट था.
ये भी पढ़ें- लीग क्रिकेट से बेन स्टोक्स की तौबा, क्या टी20 फॉर्मेट से भी लेंगे संन्यास?