हेड कोच पर खिलाड़ियों ने किया जानलेवा हमला, मार-मारकर तोड़ डाला कंधा, सिर पर आए 20 टांके
Puducherry Head Coach Attack: पुडुचेरी के अंडर 19 हेड कोच एस. वेंकटरमन पर 3 खिलाड़ियों ने जानलेवा हमला किया है. ये हमला इतना घातक था कि कोच का कंधा टूट गया है तो वहीं सिर पर गंभीर चोट के चलते 20 टांके आए हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन आरोपी अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं.
Puducherry Head Coach Attack: पुडुचेरी से क्रिकेट जगत के लिए एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. राज्य की अंडर 19 क्रिकेट टीम के हेड कोच एस. वेंकटरमन पर जानलेवा हमला किया गया है. ये हमला किसी और ने नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों ने किया है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये तीनों खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना चयन नहीं हो पाने से काफी नाराज थे. इसी बात तमतमाए 3 खिलाड़ियों ने कोच पर जानलेवा हमला कर दिया. हमला इतना गंभीर था कि कोच एस. वेंकटरमन के सिर पर 20 टांके आए हैं तो वहीं उनका कंधा भी फ्रैक्चर हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन तीनों खिलाड़ी अभी भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं.
एस. वेंकटरमन ने दर्ज करवाई FIR
ये घटना 8 दिसंबर की बताई जा रही है. एस. वेंकटरमन की तरफ से इस मामले की एफआईआर दर्ज हो चुकी है. इसी के साथ खिलाड़ियों के नाम भी सामने आ चुके हैं. कार्तिकेयन जयसुंदरम, ए. अरविंदराज और एस. संतोष कुमारन ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था. ए. अरविंदराज और एस. संतोष कुमारन पुडुचेरी के लिए रणजी में भी खेल चुके हैं.
The Under-19 head coach of the Cricket Association of Pondicherry S. Venkataraman, was assaulted by a group of local cricketers. The situation spiralled after three local players, frustrated over being ignored for the SMAT, took matters into their own hands. A recent report… pic.twitter.com/s3mqRS4UZQ
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) December 10, 2025
एस. वेंकटरमन ने इस पूरे मामले में भरतिदासन पुदुचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी. चंद्रन पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि जी. चंद्रन के भड़काने पर ही इन खिलाड़ियों ने उनके ऊपर इस तरह का हमला किया है. शिकायत में कहा गया है कि, 8 दिसंबर की सुबह 11 बजे नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान ये तीनों खिलाड़ी वहां आए. अचानक से उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया और ये कहते हुए मारा कि चंद्रन ने बताया था कि अगर वे उन्हें पीटेंगे तभी उन्हें मौका मिलेगा.
बीसीसीआई को लेना होगा बड़ा एक्शन
इस तरह की घटना से राज्य की क्रिकेट एसोसिएशन पर बड़ा धब्बा लगा है. बीसीसीआई अब इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए नजर आ सकती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब पुडुचेरी क्रिकेट में कुछ बवाल मचा है. इससे पहले भी राज्य क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन में भ्रष्टाचार का मामला सामने आ चुका है. हाल ही में एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था, जिसमें बाहरी खिलाड़ियों को फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर टीम में जगह दी जा रही थी, जिसके चलते स्थानीय खिलाड़ी पीछे छूट जा रहे थे. बोर्ड की तरफ से इस मामले पर जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही गई थी.