Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड दौरे पर शामिल ये 3 खिलाड़ी बने कप्तान, 6 टीमों के बीच होगा घमासान
Duleep Trophy 2025: इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी भारत में दलीप ट्रॉफी का हिस्सा होने वाले हैं. इस दौरे पर शामिल 3 खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पढ़िए पूरी खबर

Duleep Trophy 2025: टीम इंडिया का इंग्लैंड का दौरा खत्म हो गया है और खिलाड़ी एक-एक कर के भारत वापस लौट रहे हैं. इस टूर के खत्म होने के बाद अगले एक महीने तक टीम इंडिया की कोई सीरीज नहीं है. इसी बीच बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों की तरफ से स्क्वाड भी जारी कर दिए गए हैं. इंग्लैंड दौरे पर शामिल 3 भारतीय खिलाड़ी इसमें कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको भी बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
7️⃣ stars, 1️⃣ squad — Mumbai shines bright in the West Zone lineup for the Duleep Trophy 2025–26 🌟
And a big shoutout to Shardul Thakur, who’s all set to lead the charge as Captain 🫡#DuleepTrophy #MCA #MumbaiCricket #Wankhede #BCCI pic.twitter.com/Iu4CgmYRgK---Advertisement---— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) August 1, 2025
दलीप ट्रॉफी में सभी टीमों के कप्तान
इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज स्क्वाड का हिस्सा रहे शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर और ध्रुव जुरेल दलीप ट्रॉफी में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. गिल को नॉर्थ जोन की कमान मिली है तो वहीं वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर के हाथों में है. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सेंट्रल जोन की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा ईशान किशन को ईस्ट जोन और तिलक वर्मा को साउथ जोन की कप्तानी मिली है.
नॉर्थ जोन – शुभमन गिल
ईस्ट जोन – ईशान किशन
वेस्ट जोन – शार्दुल ठाकुर
साउथ जोन -तिलक वर्मा
सेंट्रल जोन – ध्रुव जुरेल
6 मैचों का होगा टूर्नामेंट
ये टूर्नामेंट कुल 5 मैचों का होगा जिसकी शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है. रेड बॉल क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में सभी मुकाबले नॉकआउट होंगे और जो भी टीम हारेगी उसे सीधे तौर पर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा. 2 टीमों को सीधे तौर पर सेमीफाइनल में एंट्री दी गई है तो वहीं बाकी 4 टीमें क्वार्टर फाइनल से अपना सफर शुरू करेंगी.
यहां देखें सभी टीमों के स्क्वाड
वेस्ट जोन का स्क्वाड
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला
सेंट्रल जोन का स्क्वाड
ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान – फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद
नॉर्थ जोन का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान, पंजाब), शुभम खजूरिया (जम्मू-कश्मीर), अंकित कुमार (उप-कप्तान, हरियाणा), आयुष बदोनी (दिल्ली), यश ढुल (दिल्ली), अंकित कलसी (हिमाचल प्रदेश), निशांत संधू (हरियाणा), साहिल लोत्रा (जम्मू-कश्मीर), मयंक डागर (हिमाचल प्रदेश), युद्धवीर सिंह चरक (जम्मू-कश्मीर), अर्शदीप सिंह (पंजाब), हर्षित राणा (दिल्ली), अंशुल कंबोज (हरियाणा)। औकिब नबी (जम्मू-कश्मीर), कन्हैया वधावन (जम्मू-कश्मीर, विकेटकीपर)
ईस्ट जोन का स्क्वाड
इशान किशन (सी) (डब्ल्यूके), अभिमन्यु ईश्वरन (वीसी), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र (डब्ल्यूके), रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी
साउथ जोन का स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, नारायण जगदीसन, टी. विजय, आर. साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशाक विजयकुमार, एमडी निधिश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर
नॉर्थ इस्ट जोन की टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.