IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए इस बार अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इस बार 16 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन हो रहा है. आईपीएल में धमाल मचा चुके 3 बड़े सितारे इस बार के ऑक्शन में नजर नहीं आने वाले हैं. ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और मोइन अली ने टूर्नामेंट से पहले ऑक्शन में नहीं शामिल होने का फैसला किया है. फैंस के लिए इन खिलाड़ियों का इस सीजन से बाहर होना बड़ा झटका माना जा रहा है.
ग्लेन मैक्सवेल पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. इस बार उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस और आईपीएल को शुक्रिया कहा है. उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने भी इस साल आईपीएल से दूर रहने का फैसला किया है. प्लेसिस और मोइन अली ने तय किया है कि इस बार वो पीएसएल में खेलेंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…