---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 से पहले स्टार स्पिनर ने लिया संन्यास, आईपीएल में 3 हैट्रिक लेकर उड़ाया था गर्दा

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज ने एशिया कप शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ये खिलाड़ी आईपीएल में 3 हैट्रिक लेने का कारनामा भी कर चुका है. पढ़िए पूरी खबर

Amit Mishra
Amit Mishra

टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज ने प्रोफेशनल करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप की तैयारी में जुटी हुई है इसी बीच इस खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा की है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में 3 हैट्रिक लेकर सनसनी मचाने का काम किया था. अब आप सोच रहे होंगे कौन है ये खिलाड़ी तो आपको बता दें हम भारतीय क्रिकेट के मिश्रा जी यानि कि अमित मिश्रा की बात कर रहे हैं. उन्होंने 25 साल इस खेल को देने के बाद अब आखिरकार उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया है.

रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले अमित मिश्रा

आईएएनएस से बात करते हुए अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा, “क्रिकेट में मेरे लिए ये 25 साल शानदार याद हैं. इसके लिए मैं बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, सपोर्ट स्टाफ, मेरे साथी, और परिवार वालों का धन्यवाद करना चाहूंगा. मैं अपने फैंस को भी धन्यवाद करूंगा जिन्होंने मेरे इस सफर को यादगार बनाया. क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और सीख दी हैं. मैदान पर बिताया हर एक लम्हा मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है.”

अमित मिश्रा का इंटरनेशनल करियर

साल 2003 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अमित मिश्रा लगातार लंबे समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह पाए. सौरव गांगुली की कप्तानी में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद धोनी की लीडरशिप में बहुत दिनों तक खेले. साल 2017 में वो आखिरी बार टीम इंडिया के लिए उतरे थे तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे.

---Advertisement---

उन्होंने अपने करियर में 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी 20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 156 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. 4 टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने 162 मैचों में 174 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा भी किया जो कि अब तक कोई नहीं कर पाया है.

ये भी पढ़िए-शिखर धवन को ED ने भेजा समन, इस पेचीदे मामले में की जाएगी ‘गब्बर’ से पूछताछ

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.