द हंड्रेड के बाद अब इस टूर्नामेंट में धमाल मचाएंगे James Anderson, 43 साल की उम्र में दुनिया कर रही ‘सलाम’
James Anderson: इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर चुके जेम्स एंडरसन अब टी20 लीग में अपना दम दिखा रहे हैं. द हंड्रेड में खेलने के बाद अब वो एक और टी20 लीग के लिए तैयारी कर रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में...

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इन दिनों द हंड्रेड में खेल रहे हैं. 43 साल के हो चुके एंडरसन उम्र के इस पड़ाव में भी लगातार खेल रहे हैं और धमाकेदार गेंदबाजी कर रहे हैं. द हंड्रेड में मैच दर मैच उनका प्रदर्शन निकर रहा है और बल्लेबाज उनके आगे आउट हो रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में महारथ हासिल कर चुके एंडरसन टी20 लीग के मैचों में ऐसा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कि तारीफ के काबिल है. इसी के साथ अब वो एक और देश की टी20 लीग खेलने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं द हंड्रेड के बाद अब वो कौन सी लीग में खेल सकते हैं.
SA 20 के ऑक्शन में उतरेंगे एंडरसन
इंग्लैंड की द हंड्रेड के बाद अब जेम्स एंडरसन साउथ अफ्रीका की टी20 लीग में भी दम दिखाते हुए नजर आ सकते हैं. क्रिकेबज की खबर के मुताबिक वो साउथ अफ्रीका टी20 लीग के नए सीजन के लिए ऑक्शन में नजर आएंगे. फिलहाल लीग में उनका बेस प्राइज क्या होगा और कौन सी टीम उनको खरीदने में उत्सुक है, इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
🚨 JAMES ANDERSON TO SA20 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
43-year-old James Anderson set to be part of the SA20 Auction. [Cricbuzz] pic.twitter.com/FUXJaAejSi
आईपीएल में भी उतरे थे मेगा ऑक्शन में
जेम्स एंडरसन इससे पहले भारत की टी20 लीग आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी उतरे थे. मेगा ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. हालांकि किसी भी टीम ने उनको खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और वो अनसोल्ड ही रहे थे. इसके चलते वो लीग का हिस्सा नहीं बन पाए थे. ऐसे में अब वो एक बार फिर से इस साल होने वाले मिनी ऑक्शन में उतर सकते हैं.
एंडरसन का शानदार करियर
जेम्स एंडरसन का इंटरनेशनल करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले 188 टेस्ट मैचों में 704 विकेट हासिल किए हैं, जो कि किसी भी तेज गेंदबाज के लिए सबसे ज्यादा है. इसी के साथ खेले 194 वनडे मैचों में 269 विकेट झटके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अब वो टी20 लीग में लगातार अच्छा खेल रहे हैं.