---Advertisement---

 
क्रिकेट

डेब्यू में बुरी तरह से फ्लॉप हुए जेम्स एंडरसन, 20 गेंदों में ही लुटा दिए इतने सारे रन

The Hundred Mens Competition 2025: इंग्लैंड के 43 साल के एक गेंदबाज ने द हंड्रेड में डेब्यू किया है. एंडरसन के लिए डेब्यू मैच बेहद ही खराब रहा और 20 गेंदों की गेंदबाजी में बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे. पढ़िए पूरी खबर

James Anderson
James Anderson

The Hundred Mens Competition 2025: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड का रोमांच देखने को मिल रहा है. द हंड्रेड के 5वें सीजन में 43 साल के एक खिलाड़ी ने डेब्यू किया है. ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपना दम दिखाने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसकी शुरुआत खराब रही. 43 साल के इस इंग्लिश खिलाड़ी के लिए द हंड्रेड में डेब्यू बिल्कुल अच्छा नहीं रहा. इस खिलाड़ी की गेंदबाजी पर बल्लेबाजों ने जमकर रन लूटे. आइए आपको भी बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं. 

एंडरसन का डेब्यू हुआ बेकार

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके जेम्स एंडरसन इन दिनों द हंड्रेड में अपना दम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम साउदर्न ब्रेव के बीच हुए मुकाबले में वो मैनचेस्टर की तरफ से द हंड्रेड में अपना डेब्यू करने उतरे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही. उन्होंने साउदर्न ब्रेव के खिलाफ 20 गेंदें फेंकी जिसमें उन्होंने 36 रन लुटा दिए. इसी के साथ वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. एंडरसन टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उनके ऊपर सिर्फ इमरान ताहिर का नाम है.

एंडरसन की टीम को मिली करारी हार

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स बनाम साउदर्न ब्रेव के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 133 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउदर्न ब्रेव की टीम ने 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. मैनचेस्टर के लिए पिल सॉल्ट ने एक बेहद ही शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा लेकिन उनकी पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी. टीम में मौजूद स्टार खिलाड़ी जोस बटलर और क्लासेन भी कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों ही टाइमल मिल्स का शिकार बने.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- NZ vs ZIM: दूसरे टेस्ट से पहले मुश्किलों में न्यूजीलैंड, खुद कप्तान को ही होना पड़ा बाहर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.