ICC Test Rankings: 3 मैचों में 52 विकेट, अब रैंकिंग में छाए इस टीम के 5 स्टार, हैट्रिक लेने वाला भी शामिल
ICC Test Rankings: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में पूरी तरह से एक ही टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है. इस टीम के 5 खिलाड़ी टॉप 10 में जगह बनाए हुए हैं. कौन हैं ये खिलाड़ी और ये कौन सी टीम है. आइए आपको भी बताते हैं.

ICC Test Rankings: विश्व क्रिकेट में कई देशों के बीच मौजूदा समय में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. हर हफ्ते सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आकलन करते हुए आईसीसी की तरफ से रैंकिंग जारी की जाती है. जारी की गई ताजा आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में पूरी तरह से ही एक टीम का जलवा देखने को मिल रहा है. इस बार की रैंकिंग में एक ही टीम के 5 गेंदबाज शामिल हैं जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि विश्व क्रिकेट में इस टीम का कितना दबदबा होगा. इन पांचों गेंदबाजों ने बीते कुछ दिनों में अपनी धारदार गेंदबाजी के आगे दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है. इन गेंदबाजों ने मिलकर पिछले 3 मैचों में 52 विकेट झटके हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि ये सभी गेंदबाज किस टीम के हैं और कौन-कौन से हैं.
– Pat Cummins at No.3.
– Josh Hazelwood at No.4.
– Scott Boland at No.6.
– Nathan Lyon at No.8.
– Mitchell Starc at No.10.
5 AUSTRALIAN BOWLERS PART OF TOP 10 ICC TEST BOWLING RANKINGS – THE DOMINATION 🥶 pic.twitter.com/omi3vt9ts0---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) July 16, 2025
ICC रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया की टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबानों को पूरी तरह से धराशाई करते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम की. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला और उनके सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज पूरी तरह से शून्य नजर आए. इसका फायदा इन सभी गेंदबाजों को आईसीसी रैंकिंग में मिला है. इस बार की टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के 5 गेंदबाज शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं इन पांच गेंदबाजों का इस सीरीज में प्रदर्शन
पैट कमिंस – 838 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान तीसरे पायदान पर हैं. उन्होंने इस सीरीज में 8 विकेट हासिल किए हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है.
जोश हेजलवुड – 815 रेटिंग के साथ तेज गेंदबाज हेजलवुड आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने इस सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
स्कॉट बोलैंड – आईसीसी की रैंकिंग में इस बार स्कॉट बोलैंड को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है और 6 पायदान की छलांग के साथ अब वो छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हैट्रिक लेने का कारनामा किया और ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज बने.वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्होंने केवल 1 मैच ही खेला जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए.
Wow 😮 After starc assault, Bolland completes his hattrick 🤯
— Dheeraj 𝕏 RR (@Dheeraj351) July 14, 2025
pic.twitter.com/o3ud49x9Ak
नाथन लियोन – दांंए हाथ के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए बीते कई सालों से स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभाल रहे हैं. उन्होंने इस बा की आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान जरूर हुआ है और अब वो आठवें नंबर पर खिसक गए हैं. उन्होंने इस सीरीज में 2 मैच खेलते हुए 9 विकेट हासिल किए हैं.
मिचेल स्टार्क – बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस सीरीज में कमाल की गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इस सीरीज में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 3 मैचों में 15 विकेट झटके. सीरीज के आखिरी मुकाबले में उनकी धुंआधार गेंदों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. एक पारी में उन्होंने 6 बल्लेबाजों को आउट किया और पूरी टीम महज 27 रन पर ढेर हो गई. फिलहाल को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 10वें नंबर के गेंदबाज हैं.