---Advertisement---

 
क्रिकेट

England vs India टेस्ट सीरीज की 5 सबसे बड़ी पारी, इस भारतीय बल्लेबाज का रहा बोलवाला

England vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई. इस सीरीज में एक खिलाड़ी ने दो बार बड़ी पारी खेली. आइए इस सीरीज की पांच सबसे बड़ी पारी पर नजर डालते हैं.

ENG vs IND

Highest Individual Score: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरा हो गई. ये सीरीज बल्लेबाजों के लिए शानदार साबित हुआ. दोनों टीमों के दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए. सीरीज की टॉप पांच बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट का भी नाम शामिल है, जो उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में खेली थी. आइए इस सीरीज की पांच सबसे बड़ी पारी पर नजर डालते हैं.

1. शुभमन गिल (Shubman Gill)

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड दौरा बेहद शानदार रहा. 5 टेस्ट में वो सबसे ज्यादा 754 रन बनाकर सीरीज के टॉप रन स्कोरर रहे. उनके बल्ले से 3 शतक और एक दोहरा शतक निकला. सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला गया, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 387 गेंदों में 30 चौके और 3 छक्के की मदद से 269 रनों की पारी खेली थी, जो इस सीरीज और उनके टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बेस्ट पारी रही. गिल की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने इस मैच को 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

2. जेमी स्मिथ (Jamie Smith)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ के लिए भी ये एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी शानदार रहा. उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 9 इनिंग में 462 रन बनाए. जिसमें एक शतक भी शामिल है. एजबेस्ट टेस्ट में जेमी ने नाबाद 184 रनों की तेज पारी खेली थी. उनके बल्ले से खेली गई ये पारी इस सीरीज का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा. हालांकि, उनकी इस पारी के बावजूद इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा.

---Advertisement---

3. शुभमन गिल (Shubman Gill)

भारतीय कप्तान शुभमन गिल के नाम इस सीरीज की तीसरी सबसे बड़ी पारी दर्ज है. गिल ने एजबेस्ट टेस्ट की दूसरी इनिंग में 161 रनों की पारी खेली थी.

4. हैरी ब्रूक (Harry Brook)

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक सीरीज में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 158 रनों की शानदार पारी खेली थी. ब्रूक ने पूरे सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया और 5 मैचों की 9 इनिंग में 434 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल है.

5. जो रूट (Joe Root)

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस सीरीज में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने पूरी सीरीज में 537 रन बनाए. मैनचेस्टर टेस्ट में रूट ने 150 रनों की पारी खेली थी, जो इस सीरीज की पांचवीं सबसे बड़ी पारी रही.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 5 खिलाड़ी

  1. शुभमन गिल- 269 रन
  2. जेमी स्मिथ- 184* रन
  3. शभुमन गिल- 161 रन
  4. हैरी ब्रूक- 158 रन
  5. जो रूट- 150 रन

ये भी पढ़ें:- ICC Test Bowling Ranking: सिराज-कृष्णा को ICC का ‘सलाम’, रैंकिंग में दिखा जलवा, पहली बार हासिल की ये उपलब्धि

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.