Asia Cup 2025: एशिया कप को लेकर हर दिन के साथ नए अपडेट सामने आ रहे हैं. 9 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इस बार यूएई में टूर्नामेंट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. कई खिलाड़ी स्क्वाड में एंट्री के लिए दावेदार माने जा रहे हैं लेकिन सिर्फ 15 खिलाड़ी ही जगह बना पाएंगे. ये बात तय हो गई है कि टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी. वो इंजरी से पूरी तरह से उभर चुके हैं और एशिया कप में टीम की कमान संभालते हुए देखेंगे. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. सेलेक्टर्स संजू सैमसन को ही इसके लिए पहली पसंद मान रहे हैं.
इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रहे शुभमन गिल अब टी20 में भी बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए दिख सकते हैं. उन्हें टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. इसी के साथ खबरें सामने आ रही थीं कि साई सुदर्शन को भी मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है. उन्हें अभी टी20 टीम के लिए इंतजार करना होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…