ICC Ranking में भारत का जलवा, 5 खिलाड़ियों का नंबर 1 पर कब्जा, विश्व क्रिकेट में मची खलबली
ICC Ranking: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है. टीम के 5 खिलाड़ी नंबर 1 पर काबिज हैं और क्रिकेट जगत में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर

ICC Ranking: आईसीसी की तरफ से जारी की गई ताजा रैंकिंग में पूरी तरह से भारतीय टीम का जलवा देखने को मिल रहा है. वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में ही भारतीय खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 1 पर काबिज है. साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद इसी साल रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है जिसका सीधा असर रैंकिंग में भी नजर आ रहा है.
Abhishek Sharma becomes No.1 T20I batter in latest ICC rankings pic.twitter.com/cecLMTKJw1
---Advertisement---— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) July 30, 2025
गिल और अभिषेक शर्मा टॉप पर काबिज
शुभमन गिल मौजूदा आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं तो वहीं अभिषेक शर्मा टी20 में नंबर 1 पर काबिज हो गए हैं. गिल के साथ 3 और भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 वनडे रैंकिंग में शामिल हैं. रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं तो वहीं विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं. इसी के साथ श्रेयस अय्यर 8वें पायदान पर हैं. टी20 के टॉप 10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय हैं. अभिषेक शर्मा के अलावा तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव भी रैंकिंग में जलवा बिखेर रहे हैं.
भारत के 2 ऑलराउंडर टॉप पर काबिज
टीम इंडिया के 2 ऑलराउंडर आईसीसी रैंकिंग में पर टॉप पर काबिज हैं. रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में टॉप ऑलराउंडर हैं और बीते कई सालों से उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या टी20 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं.
यहां देखिए नंबर 1 भारतीय खिलाड़ियों की सूची
शुभमन गिल – नंबर 1 वनडे बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा – नंबर 1 टी20 बल्लेबाज
जसप्रीत बुमराह – नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज
रवींद्र जडेजा – नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या – नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर