Team India Squad for Champions Trophy 2025: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारतीय क्रिकेट के लिए कई मायनों में एतिहासिक और यादगार रहा. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और वहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया. हालांकि, फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण खिताब से चूक गई, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने करोड़ों फैंस का दिल जीता.
अब सबकी नजरें ICC के अगले बड़े टूर्नामेंट, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर हैं, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. बीसीसीआई 18 जनवरी को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी. लेकिन 2023 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे कुछ खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलेगी. आइए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर रह सकते हैं.
1. रविचंद्रन अश्विन
भारतीय दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर एकमात्र मैच खेला था. यह मैच उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें दिया गया था, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उन्हें कोई और मौका नहीं मिला. 2017 के बाद अश्विन ने केवल 5 वनडे खेले. पिछले महीने उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी वापसी की संभावना पूरी तरह खत्म हो चुकी है.
2. सूर्यकुमार यादव
टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव का वनडे फॉर्म काफी खराब रहा है. उन्हें 2023 वर्ल्ड कप में बैकअप खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था, लेकिन फाइनल में खेलने का मौका मिला. वहां भी वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और उनका प्रदर्शन पूरी तरह फ्लॉप रहा. सूर्यकुमार ने अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत केवल 25.76 रहा है. खराब फॉर्म के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनके चयन की संभावनाएं बेहद कम हैं.
3. शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. वह साझेदारी तोड़ने में माहिर हैं और निचले क्रम पर उपयोगी रन भी बना सकते हैं. हालांकि, 2024 में उन्हें भारत के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला. चयनकर्ता अब नए खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे शार्दुल का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल लग रहा है.
4. ईशान किशन
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशन को 2023 वर्ल्ड कप में बैकअप ओपनर और बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल किय गया था. शुभमन गिल को डेंगू होने के कारण शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला. हालांकि, 2024 में ईशान को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. वह न केवल टीम से बाहर हैं, बल्कि बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो गए हैं. इन परिस्थितियों को देखते हुए, चैंपियंस ट्रॉफी में उनका चयन लगभग नामुमकिन है.
5. प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह उन्हें टीम में शामिल किया गया था. लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. प्रसिद्ध ने अब तक भारत के लिए खेले 17 वनडे मैचों में 29 विकेट झटके हैं. घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को अक्सर चोट के कारण टीम से बाहर देखा गया है. ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चुना जाना मुश्किल लग रहा है.
ये भी पढ़ें- इंतज़ार ख़त्म अब मचेगा ‘घमासान’, शमी लाला ने किया वापसी का ऐलान