IPL 2025 की शुरुआत में सिर्फ 4 दिनों का ही समय बचा हुआ है. इस सीजन में सभी खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत के साथ इस सीजन में खेलने वाले हैं. इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. ऐसे में कई भारतीय मुस्लिम खिलाड़ी रोजा रखने के साथ ही साथ मैदान पर अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं. मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के साथ खेलते समय रोजा नहीं रखा था, लेकिन आईपीएल के समय वो रोजा रखकर खेल सकते हैं.
Mark your calendars, folks! 🥳🗓#TATAIPL 2025 kicks off on March 2️⃣2️⃣ with a clash between @KKRiders and @RCBTweets 🤜🤛
When is your favourite team's first match? 🤔 pic.twitter.com/f2tf3YcSyY---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) February 16, 2025
1. मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल में मैच 7:30 बजे शुरू होगा, ऐसे में शमी रोजा रखकर भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वनडे और टेस्ट मैच में भले ही खिलाड़ी रोजा रखकर नहीं खेल सके, लेकिन टी20 फॉर्मेट में ये मुश्किल नहीं रहेगा.
Poetry in motion ft. birthday boy 💙 pic.twitter.com/1q5YlBwuvP
---Advertisement---— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 13, 2025
2. मोहम्मद सिराज
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद सिराज इस आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. सिराज इस सीजन में रोजा रखकर आईपीएल के मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
3. शाहरुख खान
गुजरात टाइटंस के लिए शाहरुख खान भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं. शाहरुख को इस फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, ऐसे में उनको प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है. शाहरुख खान भी रोजा रखकर आईपीएल में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
Nothing much, just Shahrukh having a smashing training sesh! 💥 pic.twitter.com/E4P9AgpwX1
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 13, 2025
4. खलील अहमद
बांए हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा है. खलील अहमद भी बेहद धार्मिक हैं, जिसके कारण ही वो भी रोजा रखकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. खलील की भी प्लेइंग 11 में जगह पक्की नजर आ रही है.
ये भी पढे़ं: IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इन 4 खिलाड़ियों को बना सकती है अपना इंपैक्ट प्लेयर
5. शाहबाज अहमद
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शाहबाज अहमद को खरीदा है. शाहबाज भी पिछले कुछ सीजन से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह भी प्लेइंग 11 में लगभग पक्की नजर आ रही है. शाहबाज भी रोजा रखकर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
ये भी पढे़ं: IPL 2025: BCCI ने 20 मार्च को बुलाई खास बैठक, सभी कप्तान होंगे हाजिर, जानें एजेंडा