आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. धोनी की टीम ने इस सीजन में कुल 9 मैच में खेले हैं. जिसमें उनकी टीम ने सिर्फ 2 मुकाबले ही जीते हैं. एक और हार से सीएसके टीम का सफर इस सीजन में खत्म हो जाएगा. जिसको ध्यान में रखकर ही सीएसके की टीम मैनेजमेंट ने अगले सीजन की तैयारी शुरु कर दी है और युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. ऐसे ही उन 5 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जो अगले सीजन में फ्रेंचाइजी को ट्रॉफी दिला सकते हैं.
Birthday cakes and vibes all over! 🥳🎂 #CraftedforCelebrations #WhistlePodu #Yellove @BritishEmpireOf pic.twitter.com/qMNi20bxuQ
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 29, 2025
1.आयुष म्हात्रे
17 वर्षीय आयुष म्हात्रे ने अब तक सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं. दोनों ही मैच में म्हात्रे ने पावरप्ले में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की है. म्हात्रे अगर इसी अंदाज में खेलते हुए नजर आते हैं, तो अगले सीजन में उन्हें मौका मिलना तय है. म्हात्रे के टीम में होने से नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी अपने अंदाज में खेलने का मौका मिल जाएगा.
2. शेख रशीद
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीएसके टीम मैनेजमेंट ने युवा बल्लेबाज शेख रशीद को डेब्यू का मौका दिया था. जहां पर रशीद ने खुद को साबित भी किया था. रशीद हालांकि अगली 2 पारियों में फेल हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस युवा खिलाड़ी को बैक करेंगे. रशीद के पास अकेले दम पर मैच को पलटने की क्षमता है.
3. डेवाल्ड ब्रेविस
दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को भी मैनेजमेंट ने इस सीजन मौका दिया है. चेन्नई के लिए अपने डेब्यू मैच में ही ब्रेविस ने कमाल का प्रदर्शन करके सभी को प्रभावित कर दिया है. ब्रेविस के आने से चेन्नई सुपर किंग्स को मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाज मिल गया है. ब्रेविस लंबे समय तक सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
4. अंशुल कंबोज
युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम मैनेजमेंट अब लगातार मौका दे रही है. कंबोज पावरप्ले में विकेट निकालने का दम रखते हैं. जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम उन्हें अगले दीपक चाहर की तरह देख रही है. कंबोज अंत के समय में बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीलंका प्रीमियर लीग की डिफेंडिंग चैंपियन समेत 2 टीमों पर लगा बैन, LPL सीज़न 2025 से पहले मचा ‘हड़कंप’
5. नूर अहमद
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्पिन गेंदबाज नूर अहमद पर भी निवेश कर रही है. नूर अहमद बीच के ओवरों में मैच पलटने का दमखम रखते हैं. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अगले कई सीजन तक मौका देना चाहती है. अहमद के पास गेम बदलने की प्रतिभा मौजूद है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी को मौका दे सकती है CSK, बन सकता है धोनी का रिप्लेसमेंट