7 मैचों में 51 विकेट…मैनचेस्टर में 70 साल से बरकरार है इस दिग्गज का ‘जादू’, नाम से भी अनजान होंगे आप
Who is Alec Bedser: बेडसर का क्रिकेट करियर भले ही 1950 के दशक में खत्म हो गया हो, लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में उनकी विरासत आज भी जिंदा है. इस खिलाड़ी ने मैनचेस्टर में जो किया वो एक अजूबे से कम नहीं है.

Who is Alec Bedser: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर एक बार फिर टेस्ट का रोमांच दिखने वाला है. 23 जुलाई 2025 को यहां एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के चौथे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. ये वही मैदान है, जहां एक नाम का जलवा पिछले 70 सालों से बरकरार है. ये वही दिग्गज है, जिसने इस मैदान पर विकेटों का अंबार लगाया. आज भले ही क्रिकेट फैंस इस दिग्गज का नाम गूगल किए बिना न जान पाएं, लेकिन मैनचेस्टर की पिच को अगर किसी एक गेंदबाज ने सबसे ज्यादा नाम किया है तो वो एलेक्स बेडसर थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनका बनाया गया रिकॉर्ड एक तरह से ‘अमर’ हो गया.
सिर्फ 7 टेस्ट, और 51 विकेट
बेडसर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 1946 से 1955 के बीच सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले और 14 पारियों में 51 विकेट झटके. आज तक इस मैदान पर कोई भी गेंदबाज उनके इस आंकड़े के करीब तक नहीं पहुंच सका. इतना ही नहीं, उनका औसत सिर्फ 13.45 और इकॉनमी 2.26 थी, जो यह बताने के लिए काफी है कि उस दौर में बल्लेबाज उनके सामने लाचार थे और एक-एक रन के लिए तरस जाते थे.
एक समय, जब रनों की बारिश नहीं, विकेटों की आंधी आती थी
बेडसर की गेंदों में जबरदस्त स्विंग थी. वो सटीक बॉलिंग के लिए पहचाने गए. उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में 2 बार 10 विकेट और 5 बार 5 विकेट का कारनामा किया. उनका बेस्ट प्रदर्शन 7/52 रहा, जो आज भी किसी युवा तेज गेंदबाज के लिए सपना जैसा है.
“His cricket was built through work, through hours bowling in the nets.”#ICCHallOfFame remembers England’s Alec Bedser 📽️ pic.twitter.com/3pPiWCnyxx
---Advertisement---— ICC (@ICC) May 20, 2021
क्या कोई दोहरा पाएगा बेडसर का करिश्मा?
इस मैदान में विकटों के रियल किंग बेडसर ही हैं. उनके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम था, जिन्होंने यहां 46 शिकार किए. अब वो संन्यास ले चुके हैं, जबकि तीसरे नंबर पर मौजूद जेम्स एंडरसन ने 38 शिकार किए थे. वो भी रिटायर हो चुके हैं. ऐसे में फिलहाल कोई बॉलर ऐसा नहीं है, जो इस मैदान पर बेडसर का करिश्मा दोहरा पाए. इतना जरूर है कि भारत और इंग्लैंड बीच जारी टेस्ट सीरीज में इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
कौन थे एलेक्स बेडसर?
एलेक्स बेडसर इंग्लैंड के दिग्गज बॉलर रहे. जिन्होंने करियर के 51 टेस्ट में 236 विकेट निकाले. वहीं फर्स्ट क्लास करियर के 485 मैचों में उन्होंने 1920 विकेट लिए थे. वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे. 1946 से लेकर 1955 तक उन्होंने क्रिकेट खेला. करीब 10 साल तक वो बल्लेबाजों के लिए एक काल की तरह बने रहे.
ये भी पढ़ें: Most Test wickets in Old Trafford: मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 भारतीय, आंकड़े देख उड़ जाएंगे आपके होश
Mohammed Shami: आ गई खुशखबरी, जानिए कब मैदान पर वापसी कर सकते हैं मोहम्मद शमी?