क्रिकेट जगत में बहुत कम ऐसे मौके आते हैं, जिसे चमत्कार कहा जा सकता है. अमेरिकन क्रिकेट टीम ने अब कुछ ऐसा ही करके दिखा दिया है. जिसके कारण Team India का 40 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है. वनडे फॉर्मेट में अब अमेरिका की टीम ने वो काम कर दिया है, जो अब तक बड़ी-बड़ी टीमें भी नहीं कर सकी थी. अब इस मुकाबले ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
ओमान और अमेरिका के बीच खेले जा रहे वनडे मुकाबले में एक नया रिकॉर्ड बन गया है. अमेरिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 122 रन ही बना सकी. जिसके बाद गेंदबाजों की मदद से इस स्कोर का भी सफलतापूर्वक बचाव भी कर लिया.
The lowest total successfully defended in a full men's ODI 😯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2025
USA defend 122 against Oman and break India's record from 1985, when they held off Pakistan in Sharjah having scored just 125
Details: https://t.co/BPQOCOVpyN pic.twitter.com/HFB4vq1097
अमेरिकन टीम ने रच दिया इतिहास
आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के मुकाबले में अमेरिका और ओमान की टीमें आमने-सामने थी. जहां पर ओमान की टीम टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का बड़ा अहम फैसला किया और अमेरिका टीम को सिर्फ 122 रनों ही पर समेट भी दिया. अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली.
किसी अन्य बल्लेबाज ने मिलिंद का साथ नहीं दिया. ओमान के लिए शकील अहमद ने 3 विकेट तो वहीं आमिर कलीम और समय श्रीवास्तव ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया. इस लक्ष्य को देखकर लग रहा था कि ओमान की टीम आसानी से इस मुकाबले को अपने नाम कर लेगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: क्या गौतम गंभीर से नाराज है विकेटकीपर बल्लेबाज? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा खुलासा!
टूट गया Team India का रिकॉर्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम सिर्फ 65 रनों पर ही सिमट गई. इस टीम के लिए हम्माद मिर्जा ने 29 रन बनाए, जिसकी मदद से ही टीम 50 रनों का आंकड़ा पार कर सकी. अमेरिका के लिए नोस्तुश केंजीगे ने 5 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा मिलिंद कुमार और यासिर मोहम्मद ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
इसी के साथ अमेरिका की टीम ने 57 रनों से मुकाबला जीत लिया. अमेरिका वनडे फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने वाली टीम बन गई है. इससे पहले टीम इंडिया ने 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ 125 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था. 40 सालों के बाद इस रिकॉर्ड को अब अमेरिकन टीम ने अपने नाम कर लिया है.