---Advertisement---

 
क्रिकेट

KBC में पूछा गया IPL से जुड़ा ये खास सवाल, कीमत 7,50,000 हजार, कंटेस्टेंट दे गया सही जवाब

KBC के नए सीजन में एक क्रिकेट से जुड़ा हुआ सवाल पूछा गया. कंटेस्टेंट ने भी इस सवाल का शानदार तरीके से जवाब दिया. ये सवाल छोटा-मोटा नहीं बल्कि 7,50,000 हजार की कीमत का था. क्या था ये सवाल आइए आपको भी बताते हैं.

KBC Cricket Question
KBC Cricket Question

अमिताभ बच्चन के खास शो कौन बनेगा करोड़पति में भी क्रिकेट की लोकप्रियता देखी गई. इस शो में आईपीएल से जुड़ा हुआ एक सवाल पूछा गया. ये कोई आम सवाल नहीं था कंटेस्टेंट को इसका सही जवाब देने पर साढ़े सात लाख रुपये दिए गए. इस सवाल के पूछे जाने से साफ हो गया कि अगर आपको इस शो में बड़ी रकम जीतनी है तो हर क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए. क्रिकेट का ये सवाल आईपीएल में पर्पल कैप से जुड़ा हुआ था. कंटेस्टेंट से क्या सवाल पूछा गया और वो इसका सही जवाब दे भी पाए या नहीं चलिए आपको भी बताते हैं.

KBC में पूछा क्रिकेट का ये सवाल

केबीसी में कंटेस्टेंट संजय अपने सपने पूरे करने की ख्वाइश लिए शानदार तरीके से सवालों के जवाब दे रहे थे. वो 5 लाख रुपये जीत चुके थे और अब अगली बारी थी साढ़े सात लाख रुपये के सवाल की. अमिताभ बच्चन ने एक ऐसा सवाल पूछा जिसे देख सभी क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे खिल उठे. संजय से पूछा गया सवाल ये था कि किस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में दो बार पर्पल कैप नहीं जीता है? इसके लिए उन्हें 4 ऑप्शन दिए गए लसिथ मलिंगा, हर्षल पटेल, ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार.

संजय ने दिया बिल्कुल सही जवाब

क्रिकेट फैंस के लिए तो ये सवाल बेहद ही आसान था. संजय ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ इस सवाल का सही जवाब दिया. दिए गए 4 विकल्पों में से लसिथ मलिंगा ऐसे गेंदबाज हैं जो कि आईपीएल में कभी पर्पल कैप का खिताब 2 बार नहीं जीत पाए हैं. उन्होंने साल 2011 में एक बार ये खिताब अपना नाम किया था. इसके अलावा दिए गए सभी ऑप्शन हर्षल पटेल, ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ने 2 बार पर्पल कैप का खिताब अपना नाम किया है.

---Advertisement---

संजय ने जीते 25 लाख

केबीसी में संजय ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने सही तरीके से अपनी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करते हुए सवालों के सटीक जवाब दिए. एक-एक कर उन्होंने सही जवाब देते हुए 25 लाख रुपये जीत लिए. इसके बाद सामने आए 50 लाख के सवाल का जवाब उनको नहीं पता था तो उन्होंने खेल को वहीं पर छोड़ना बेहतर समझा, जो कि सही फैसला भी था.

ये भी पढ़िए- Asia Cup 2025: टीम इंडिया का ऐलान आज, गिल समेत इन 3 खिलाड़ियों पर टिकी सबकी नजरें

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.