IPL 2025: रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीसी और एमआई के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में दिल्ली जीत हासिल कर सकती थी लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मारते हुए 12 रनों से मुकाबला अपने नाम किया. दिल्ली को दिलवालों का शहर कहा जाता है लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा होता दिखाई दिया कि पूरा अरुण स्टेडियम शर्मसार हो गया. स्टेडियम में बैठे दर्शकों में लड़ाई हो गई और जमकर बवाल कटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दर्शकों में जमकर हुई मार पिटाई
दिल्ली और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में स्टैंड्स में मामला गर्म आया. मैच देखने पहुंचे फैंस के बीच आपस में लड़ाई हो गई और लोग एक दूसरे को लात-घूंसे मारते नजर आए. इस लड़ाई का 48 सेकंड का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि महिला फैन भी लड़ाई में पूरी तरह से हिस्सेदारी निभा रही है. अंत में बाकी लोग मिलकर मामले को शांत करवाते हैं और सुरक्षा गार्ड के पहुंचने पर अपनी अपनी सीटों पर बैठ जाते हैं.
A fight between fans at the Arun Jaitley stadium last night. pic.twitter.com/UYXmAZbg1c
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 14, 2025
बुमराह-नायर के बीच गर्माया मामला
दर्शकों के साथ साथ बीच मैदान खिलाड़ियों के बीच भी गरमा गर्मी देखने को मिली. दिल्ली की बल्लेबाजी के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच टकराव देखने को मिला. जिस वक्त नायर 48 रन पर थे तब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने शॉट खेलते हुए 2 रन हासिल किए और अपना अर्धशतक पूरा किया.
Why Bumrah Why Bumrah?
— NewsSpectrumAnalyzer (The News Updates 🗞️) (@Bharat_Analyzer) April 13, 2025
Karun Nair didn't do it deliberately. Bumrah is showing unnecessary aggression against Indian fellow.
We need this agression in upcoming 5 Test match series against England pic.twitter.com/eqdZqTRtxj
पहला रन लेने के दौरान वो बुमराह के टकरा गए जिसके बाद बुमराह काफी गुस्से में नजर आए. ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान वो दोनों के बीच कुछ कहा सुनी भी हुई. हार्दिक पांड्या को दोनों के बीच बचाव में आना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये भी पढ़िए- PBKS vs KKR Playing 11: पंजाब के खिलाफ जीत की लय बरकरार रख पाएगी KKR? ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू