Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैच में लगी रिकॉर्ड की झड़ी, जादरान समेत इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए रोमांचक मैच में अफगानी खिलाड़ियों ने बाजी मार ली है. इस मैच में दो शतक भी लगे हैं और दोनों ही टीमों की तरफ से कई रिकॉर्ड भी बने हैं. आइए आपको भी बताते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड के बारे में...

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में अफगानिस्तान ने दबाव में शानदार खेल दिखाते हुए इंग्लैंड को 8 रनों से पस्त कर दिया. इस मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने शतक जड़ा तो वहीं जो रूट ने इंग्लैंड के लिए वनडे में 5 साल के लंबे इंतजार के बाद शतक लगाया. इस रोमांचक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. आइए नजर डालते हैं आज बने सभी रिकॉर्ड्स पर…
Like this tweet if you think Afghanistan has a better Cricket team than Pakistan #AFGvENG pic.twitter.com/sH0R7jvfQi
---Advertisement---— Aarav (@sigma__male_) February 26, 2025
इस मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
1. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं.
2. वनडे आईसीसी इंवेंट में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल इब्राहिम जादरान का नाम है. साल 2023 विश्व कप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था. इसके बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी खेली.
इब्राहिम जादरान 129* बनाम ऑस्ट्रेलिया वानखेड़े विश्व कप 2023
इब्राहिम जादरान 177 बनाम इंग्लैंड लाहौर CT 2025
𝐒𝐢𝐱𝐭𝐡 𝐎𝐃𝐈 𝐇𝐮𝐧𝐝𝐫𝐞𝐝! 💯📸
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) February 26, 2025
Sensational Stuff, Ibrahim! 🙌#AfghanAtalan | #ChampionsTrophy | #AFGvENG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/53rasO7n54
3. इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने वनडे करियर में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन खर्च किए हैं. मैच के 44वें ओवर में उन्होंने 20 रन खर्च किए. जादरान ने उनकी गेंदों को बड़े ही शानदार तरीके से खेला.
4. इब्राहिम जादरान ने इस मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेल डाली. उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाते हुए इंग्लैंड के बेन डकेट को पीछे छोड़ा. यहां देखिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाल 7 बल्लेबाजों की लिस्ट.
166 इब्राहिम जादरान 100 बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
145*नाथन एस्टल बनाम यूएसए द ओवल 2004
145 एंडी फ्लावर बनाम इंड कोलंबो आरपीएस 2002
141*सौरव गांगुली बनाम एसए नैरोबी 2000
141 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया ढाका 1998
141 ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड सेंचुरियन 2009
5. वनडे अफगानिस्तान के लिए एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामाले में भी इब्राहिम जादरान नेअपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां देखिए वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अफगानिस्तानी टॉप 5 बल्लेबाज
167*इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
162 इब्राहिम जादरान बनाम एसएल पल्लेकेले 2022
151 रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम पाक हंबनटोटा 2023
149*अज़मतुल्लाह उमरज़ई बनाम एसएल पल्लेकेले 2024
145 रहमानुल्लाह गुरबाज़ बनाम बान चैटोग्राम 2023
6. पाकिस्तान के मैदान पर सबसे ज्यादा व्यक्तिगत वनडे स्कोर के मामले में भी जादरान चौते नंबर पर आ चुके हैं. गैरी किर्त्सन, विव रिचर्ड्स और फखर जमान ही इस लिस्ट में उनसे आगे हैं. यहां देखिए टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
188*गैरी किर्त्सन बनाम यूएई रावलपिंडी 1996
181 विव रिचर्ड्स बनाम एसएल कराची 1987
180*फखर जमान बनाम न्यूजीलैंड रावलपिंडी 2023
177 इब्राहिम जादरान बनाम इंग्लैंड लाहौर 2025
165 बेन डकेट बनाम ऑस्ट्रेलिया लाहौर 2025
161 एंड्रयू हडसन बनाम नेट रावलपिंडी 1996
7. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भी इस मैच में 1000 वनडे रन पूरे किए हैं. इसी के साथ गेंदों के हिसाब वो इंग्लैंड के लिए ये मुकाम हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.
860 जोस बटलर
952 जेसन रॉय
956 बेन डकेट
1004 केविन पीटरसन
1010 मोइन अली
8. चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल रहा है. हर मैच में कोई ना कोई बल्लेबाज शतक लगा रहा है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा शतक जड़ दिए हैं. अभी तक 11 शतक लग चुके हैं और ग्रुप स्टेज के मैच ही खेले जा रहे हैं. साल 2002 और 2017 में 10 शतक लगे थे.
Most hundreds in a single Champions trophy (11) ❤️🔥🔥#ChampionsTrophy pic.twitter.com/NeQjLRsvYi
— சேது விஜய் (@SethuVj007) February 26, 2025
यो भी पढ़िए- CT 2025 ENG vs AFG: इंग्लैंड के लिए ‘काल’ बनी अफगानिस्तानी टीम, टूर्नामेंट से किया बाहर