---Advertisement---

 
क्रिकेट

Sunil Gavaskar statue unveiled: वानखेड़े में ‘अमर’ हुए सुनील गावस्कर, खास सम्मान पाकर बोले- सपने में भी नहीं सोचा था

Sunil Gavaskar statue unveiled: वानखेड़े स्टेडियम में शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम का उद्घाटन हो गया है. जिसके बाहर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की प्रतिमा लगाई गई है. इस मौके पर गावस्कर ने जो कहा वो आपको भी जानना चाहिए.

Sunil Gavaskar statue unveiled
Sunil Gavaskar statue unveiled

Sunil Gavaskar statue unveiled:  भारतीय क्रिकेट के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर वानखेड़े स्टेडियम में हमेशा के लिए अमर हो गए. 23 अगस्त 2025 को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने शरद पवार क्रिकेट म्यूजियम का भव्य उद्घाटन किया. इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया है. इस मौके पर गावस्कर भावुक हो गए और मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे इस सम्मान से अभिभूत हैं और शब्दों में अपनी खुशी बयां नहीं कर पा रहे हैं.

शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय के बाहर सुनील गावस्कर की प्रतिमा रखी गई है. इस सम्मान को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं क्योंकि मैं इस अनोखे सम्मान से अभिभूत हूं.  ऐसा हर किसी के साथ नहीं होता कि संग्रहालय के ठीक बाहर एक प्रतिमा हो, जहां इतनी भीड़ उमड़ेगी. मैं इस अद्भुत कार्य के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का जितना भी धन्यवाद करूं कम है.

---Advertisement---

गावस्कर ने “लकी कैप”दान की

सुनील गावस्कर घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेले. फिर टीम इंडिया में जगह बनाई. उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से खास लगाव है. गावस्कर ने कहा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन  मेरी मां की तरह है. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब इसने मेरा हाथ थामा था. मुंबई के लिए खेलना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि यह इस मुकाम तक पहुंचेगा.’ सुनील गावस्कर ने अपने क्लब क्रिकेट के दिनों की अपनी “लकी कैप” मुंबई में नए लॉन्च किए गए शरद पवार क्रिकेट संग्रहालय को दान कर दी है.

---Advertisement---

गावस्कर को याद आया 10 हजार रनों वाला पल

गावस्कर को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजों में गिना जाता है.  उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में सबसे पहले 10 हजार न पूरे किए थे. उनकी प्रतिमा उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की याद दिलाती है, जब उन्होंने 1987 में अहमदाबाद टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए थे. गावस्कर ने कहा ये प्रतिमा मुझे उस पल में वापस ले गई, जब वह गेंद डाली गई और मैंने 10,000वां रन पूरा किया. बहुत अच्छी यादें ताजा हो गईं.’

गेंदबाजों के लिए काल रहे हैं सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर अपने जमाने के दिग्गज क्रिकेटर रहे. उन्होंने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं. गावस्कर एक दीवार की तरह क्रीज पर टिकते थे. खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं. उन्होंने 1971 से 1987 तक 125 टेस्ट मैच खेले है और 51.12 के औसत से 10122 रन बनाए हैं. अपने करियर में उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक बनाए. टेस्ट में उनका हाई स्कोर 236 रन नॉट आउट है.

अगर वनडे क्रिकेट की बात करें तो इस दिग्गज ने 108 मैच खेले और 35.13 के औसत से 3092 रन बनाए हैं. उनके नाम एक सेंचुरी और 27 फिफ्टी भी दर्ज हैं. बेस्ट स्कोर 103 रन नॉट आउट है. 

ये भी पढ़ें: Cristiano Ronaldo: 4 अनोखे ‘शतक’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo: 4 अनोखे ‘शतक’, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.