‘वो वनडे से कैसे गायब हो गए…’, मोहम्मद सिराज के ODI टीम से बाहर होने पर भड़का पूर्व क्रिकेटर, उठाया बड़ा सवाल
Aakash Chopra on Mohammed Siraj: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वनडे स्क्वाड से ड्रॉप होने को लेकर हर कोई हैरान है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट ने भी अब इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मैनेजमेंट के सामने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. क्या अब सिराज सिर्फ एक फॉर्मेट में खिलाड़ी बनकर रह गए हैं?
Aakash Chopra on Mohammed Siraj: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका ने 350 से ज्यादा का टारगेट बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया था. पहले वनडे में भी टीम इंडिया हार से बाल-बाल बची थी. 2 वनडे मुकाबलों के बाद टीम इंडिया की गेंदबाजी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्सपर्ट ने मोहम्मद सिराज के वनडे टीम से बाहर होने पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. वो इसको लेकर टीम मैनेजमेंट से काफी निराश दिखे. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
First time agreeing with Aakash Chopra here , how systematically he was slowly removed from two formats.
Siraj , Sarfaraz…..
U say don't bring religion in sports , I don't want too ,but hard to overlook in this sanghi regime.
Btw…..#INDvSApic.twitter.com/UGFJFT28mv---Advertisement---— Raazi (@Crick_logist) December 4, 2025
घरेलू क्रिकेट खेल रहे मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए फिलहाल केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं. एक समय पर वो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा थे. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वो वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनको ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में वो अब घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. साल 2024 में उन्होंने महज 3 वनडे मैच खेलने का मौका मिला. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 47 मैच खेलते हुए 24.67 की बेहतरीन औसत से 73 विकेट चटकाए हैं.
आकाश चोपड़ा ने खड़े किए सवाल
टीम इंडिया के पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा, “उन्हें वनडे क्रिकेट से कैसे बाहर कर दिया गया? वो मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. जब उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में नहीं चुना गया तो हर कोई निराश था क्योंकि 2 साल पहले वो टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अब अचानक उनका नाम गायब है. हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा लगातार खेल रहे हैं और सिराज कहीं भी नहीं हैं. वो वनडे में नहीं हैं, टी20 में भी नहीं हैं. ऐसा क्यों हो रहा है. पर्सनली, मुझे नहीं पता. कब उन्हें सिंगल फॉर्मेट प्लेयर बना दिया गया.”