‘लोग बच्चे को ट्रोल कर रहे हैं…’, हर्षित राणा के बचाव में उतरा ये क्रिकेट एक्सपर्ट, जमकर की तारीफ
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा एक बार फिर से टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह बना पाने में कामयाब हो चुके हैं. वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगे. इस सेलेक्शन को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इसको लेकर अब एक क्रिकेट एक्सपर्ट उनके समर्थन में उतरे हैं. पढ़िए खबर

टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम इंडिया की वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में हैं तो वहीं टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है. कप्तानी बदलने के अलावा एक और खिलाड़ी का टीम में चुना जाना चर्चाओं का कारण बना हुआ है और वो खिलाड़ी तेज गेंदबाज हर्षित राणा हैं.
हर्षित राणा लगातार सीरीज दर सीरीज टीम इंडिया में अपनी जगह बना रहे हैं और इस बात को लेकर वो लगातार काफी ट्रोल भी हो रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस पूरे मामले में उनका बचाव किया है. आइए आपको भी बताते हैं कि आकाश चोपड़ा ने इसे लेकर क्या कुछ कहा है.
Harshit rana is currently all formats bowler for India over Mohammad Siraj, The downfall of indian cricket is unreal mann. pic.twitter.com/vR8mCSfmTI
— Kevin (@imkevin149) October 4, 2025
‘बच्चे को क्यों ट्रोल कर रहे हो…’
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने हर्षित राणा का बचाव किया और साथ ही साथ उनकी जमकर तारीफ भी की. उन्होंने सीधे तौर पर कहा, “लो बच्चे को ट्रोल कर रहे हैं. उनका नाम आ रहा है इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. जो भी टीम इंडिया के लिए खेलता है, उसका चुनाव सेलेक्टर्स करते हैं. कप्तान और कोच के पास इसका इनपुट होता है. इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी लगातार टीम में जगह बना रहा है तो ये उसकी गलती नहीं है. आप गलत दिशा में बंदूक चला रहे हैं.”
आकाश ने जमकर की राणा की तारीफ
इसी के साथ आकाश चोपड़ा ने ने हर्षित राणा की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि उनके अंदर दम है. वो बल्लेबाजी कर सकते हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं. मैं इस बात को भी मानता हूं कि कोलकाता नाइट राइडर्स में उनका डेब्यू भी काफी देरी से हुआ, उनको बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी ही रिटेन हो जाना चाहिए था. इन सब के अलावा वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं तो उन्हें ट्रोल नहीं करना चाहिए.”
तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू
हर्षित राणा का टीम इंडिया में डेब्यू सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से हुआ था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले ट20 इंटरनेशनल और फिर वनडे में भी डेब्यू किया. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अभी तक टीम के लिए 10 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है तो वहीं टेस्ट और टी20 में उनकी जमकर धुनाई हुई है.