‘वो रेस में बहुत पिछड़ चुके हैं…’, मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है. वो टीम इंडिया में वापसी कर भी पाएंगे या नहीं? ऑस्ट्रेलिया के लिए स्क्वाड के लिए उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में आकाश चोपड़ा ने उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

Mohammed Shami: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है. फिलहाल वो टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं और आगामी समय में उनकी वापसी पर भी सवाल खड़ा हो रहा है. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया में उनकी वापसी को लेकर गहरा संकट बताया है. इसी के साथ चोपड़ा ने उनको लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है.
‘ये सही नहीं हो रहा है…’
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया के साथ आगे को सफर को लेकर आकाश चोपड़ा ने कई बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “अगर उनका नाम अब नहीं आया तो मुझे लगता है कि ये सही नहीं हुआ. टीम इंडिया में उनकी वापसी के मौके अब बहुत कम ही होंगे. ये जरूर है कि वो घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं. हालांकि, वो अब रेस में काफी ज्यादा पिछड़ चुके हैं. ये सही भी है कि हमारे पास बैकअप में कोई खास तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं भी नहीं. अगर कोई अभी रेस में नहीं है तो उसकी वापसी मुश्किल है. उनका नाम आ सकता है लेकिन उम्मीद बहुत कम है.”
Mohammed Shami and Varun Chakravarthy are the joint highest wicket-takers for India in the Champions Trophy 2025, yet both are not part of India's ODI squad for the Australia series. pic.twitter.com/lfiivwveb7
— All Cricket Records (@Cric_records45) October 6, 2025
कब खेला था टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच?
मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला था. उसके बाद से ही वो टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सेलेक्टर्स उनको नजरअंदाज करते आ रहे हैं.
विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने विश्व में टीम के लिए खेलते हुए 55 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ साल 2023 वनडे विश्व कप में वो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने अपने करियर में 108 वनडे मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 206 विकेट हासिल किए हैं. इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी वो 64 मैचों में 229 विकेट हासिल किए हैं.