न धोनी, न रोहित, पूर्व क्रिकेटर ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन से बड़े-बड़े दिग्गजों को किया बाहर
Aakash Chopra's all time India Test XI: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल-टाइम इंडिया टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है, जिसमें उन्होंने वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है.

Aakash Chopra picks all time India Test XI: शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास के बाद भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है. इसी बीच पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन चुनी है. आकाश ने अपनी टीम में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है.
लेकिन हैरानी की बात है यह कि उन्होंने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में दो वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान रोहित शर्मा और भारत को 3 आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. उन्होंने धोनी की जगह बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरजीह दी है. तो चलिए जानते हैं आकाश चोपड़ा ने अपनी ऑल टाइम टेस्ट इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को चुना है.
गावस्कर-सहवाग को बतौर ओपनर चुना
पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन का चुनाव किया है. आकाश ने अपनी टीम में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया है. गावस्कर अपने समय में तकनीक और धैर्य के लिए जाने जाते थे, जबकि सहवाग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विरोधी टीमों के परखच्चे उड़ाए थे. इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर पर ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर रहे राहुल द्रविड़ को चुना है, जिनका रिकॉर्ड इस नंबर पर भारत के लिए काफी अच्छा रहा है.
नंबर-5 पर विराट कोहली
आकाश ने नंबर-4 पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जगह दी है. सचिन के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन (15921) और सेंचुरी (51) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. वहीं, पांचवें नंबर पर उन्होंने विराट कोहली को रखा है. आकाश ने कहा कि, ”कोहली को नंबर 4 पर रखने की कोशिश कर सकते थे, लेकिन आप
उन्हें सचिन से आगे नहीं रख पाओगे. वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी नंबर 5 पर हो सकता था, सौरव गांगुली भी दावेदार हैं, लेकिन कोहली को ही इस नंबर पर होना चाहिए.”
धोनी की जगह ऋषभ पंत को चुना
आकाश ने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. उन्होंने धोनी पर 27 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को तरजीह दी है. आकाश ने कहा, ”कुछ समय पहले तक इस जगह पर धोनी हुआ करते थे, लेकिन अब पंत भारत के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वह मेरी टीम में छठे नंबर पर रहेंगे.”
बता दें कि, ऋषभ पंत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ बैक-टू-बैक सेंचुरी लगाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. टेस्ट में पंत अब तक 8 शतक जड़ चुके हैं, जबकि धोनी ने अपने करियर में 6 टेस्ट शतक लगाए थे. पंत ने अपने करियर में अब तक खेले 44 टेस्ट मैचों में 3200 रन बना चुके हैं, जबकि धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाए थे.
बतौर ऑलराउंडर कपिल देव को चुना
आकाश ने नंबर 7 के लिए ऑलराउंडर के रूप में 1983 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव का चुना है. कपिल ने अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए 434 विकेट और 5248 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नंबर 8 पर और अनिल कुंबले को नंबर 9 पर चुना है. आकाश ने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाजों को शामिल किया है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और जहीर खान का नाम शामिल है.
आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम इंडिया टेस्ट XI
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान.
Aakash Chopra picks his India's all time Test XI : pic.twitter.com/EqizwzvmlY
— Cric Updates (@CricUpdate58494) June 29, 2025