---Advertisement---

 
क्रिकेट

India Vs England: राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, कोहली की जगह लेगा यह स्टार, पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में कौन-कौन?

India Vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है. पहले मैच के लिए प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है, इस बारे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है…

Aakash Chopra
Aakash Chopra

India Vs England: IPL 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे से पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास ने भारतीय टीम को नई चुनौती दी है. अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हआ है. ऐसे में सवाल ये है कि प्लेइंग 11 में रोहित-विराट की जगह कौन लेगा? इस सवाल के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंग्लैंड दौरे के लिए संभावित भारतीय प्लेइंग XI का चयन किया है.

ओपनिंग जोड़ी

आकाश चोपड़ा ने ओपनिंग जोड़ी के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को चुना है. यशस्वी का यह पहला इंग्लैंड दौरा होगा, जबकि केएल राहुल का पिछला इंग्लैंड दौरा अच्छा रहा था. नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल को चुना है. आकाश ने कहा कि पडिक्कल हाल ही में फॉर्म में हैं और BGT में अच्छा प्रदर्शन किया था. तीसरे नंबर के लिए आकाश ने साई सुदर्शन का नाम भी सुझाया है. नंबर 4 पर अभी तक विराट कोहली खेलते थे, लेकिन अब उनकी जगह आकाश चोपड़ा शुभमन गिल को देखना चाहते हैं. आकाश ने कहा कि गिल टीम के लिए इस स्थान पर लंबी पारी खेल सकते हैं.

---Advertisement---

नंबर 5 पर किसे रखा?

आकाश चोपड़ा ने बताया कि ‘पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत और छठे नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी के बारे में मैं सोच रहा हूं. इस स्थान के लिए कई दावेदार हैं. करुण नायर, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल दावेदारों में शामिल हैं, लेकिन मैं नितीश कुमार रेड्डी के पक्ष में हूं, क्योंकि उन्होंने मेलबर्न में शतक बनाया था.’

आकाश चोपड़ा ने आगे बताया कि मैं नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा को रख रहा हूं, चूंकि अश्विन अब टीम में नहीं हैं, इसलिए आपको रविंद्र जडेजा को चुनना चाहिए. वह लीड्स में रक्षात्मक भूमिका निभा सकते हैं. टीम वाशिंगटन सुंदर को खिला सकती है, क्योंकि विपक्षी टीम में कई बाएं हाथ के खिलाड़ी होंगे, लेकिन मैं जडेजा को नंबर 7 पर रख रहा हूं.

---Advertisement---

नंबर 8 के लिए कौन सा प्लेयर?

नंबर 8 के लिए आकाश ने शार्दुल ठाकुर या दीपक चाहर का नाम दिया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों के होने से आपको बल्लेबाजी में भी गहराई मिलेगी. दोनों को ऐसी परिस्थितियां पसंद आएंगी. मूल रूप से वे गेंदबाज हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी कर सकते हैं, लेकिन आप गेंदबाजी से समझौता नहीं कर सकते.

तेज गेंदबाजी के लिए आकाश चोपड़ा ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी, के नाम लिए हैं. आकाश ने कहा अगर यह खिलाड़ी फिट और उपलब्ध हैं नहीं तो मैं फिर प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में सोचूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह के बारे में भी सोचा जा सकता है. हर्षित राणा भी विकल्प हो सकते हैं.

ENG vs IND पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 (India’s probable playing 11 for ENG vs IND 1st Testः

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन/देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर/ दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच पर मंडराया बारिश का खतरा, रद्द हुआ मुकाबला तो क्या होगा?

ENG vs IND: रोहित के बाद शुभमन गिल बनने वाले हैं नए कप्तान, जानिए कैसे पिछड़ गए जसप्रीत बुमराह?

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.