Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर बने कप्तान, यशस्वी-ऋतुराज को मिली जगह, आकाश चोपड़ा ने चुनी एशिया कप की ‘स्पेशल टीम’
Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए एक नई टीम चुनी है, जिसमें उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो मौजूदा एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है.

Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
वहीं, इस टीम में स्टार मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गई, जिसपर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप के लिए अपनी एक स्पेशल टीम चुनी है और उन्होंने श्रेयस को टीम का कप्तान बनाया है. आइए जानते हैं चोपड़ा ने अपनी टीम में किन 11 खिलाड़ियों को शामिल किया है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी एशिया कप की ‘स्पेशल टीम’
एशिया कप के लिए टीम इंडिया के ऐलान के कुछ दिन बाद ही पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी ‘ऑल्टरनेट टीम’ तैयार की है, जिसमें उन्होंने ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो मौजूदा एशिया कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. चोपड़ा ने अपनी टीम में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया है. अय्यर काफी समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.
उन्होंने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन भी किया था और वह वापसी के करीब थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. चोपड़ा ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को दी है. इसके बाद, नंबर 3 पर केएल राहुल को जगह दी है. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने ऋषभ पंत को चुना है, जो चोट की वजह से फिलहाल बाहर चल रहे हैं.
Aakash Chopra has picked his Unselected XI for the Asia Cup 2025.
— CricTracker (@Cricketracker) August 22, 2025
Who do you think deserves a place in the main XI?
(Aakash Chopra, Cricket, CricTracker, Asia Cup 2025) pic.twitter.com/YWJdVHdpWf
पेस अटैक में सिराज और कृष्णा को दी जगह
इसके अलावा, टीम में नितीश कुमार रेड्डी भी हैं, जो हाल ही में चोट के कारण इंग्लैंड दौरा छोड़कर लौट आए थे. स्पिन ऑलराउंडर के रूप में क्रुणाल पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर हैं, जबकि रवि बिश्नोई को मुख्य स्पिनर की भूमिका दी गई है. तेज गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. यानी कुल मिलाकर आकाश चोपड़ा की टीम उन खिलाड़ियों से बनी है, जिन्हें इस बार एशिया कप में मौका नहीं मिला है. चोपड़ा के मुताबकि, ये खिलाड़ी टीम इंडिया का मजबूत बैकअप बन सकते हैं.
आकाश चोपड़ा की ‘स्पेशल टीम’
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई.
🚨 A look at #TeamIndia's squad for #AsiaCup 2025 🔽 pic.twitter.com/3VppXYQ5SO
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025