IPL 2025: आईपीएल में हर मैच के साथ रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. सभी टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. हर खिलाड़ी एग्रेशन के साथ नजर आ रहा है. कई बार खिलाड़ियों को उनका एग्रेशन भारी भी पड़ता और बीसीसीआई की तरफ से फाइन लगाया जाता है. पिछले सीजन में हर्षित राणा को उनके सेलिब्रेशन के लिए फाइन झेलना पड़ा था और इस सीजन में नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए वो 2 बार फाइन झेल चुके हैं.
वहीं अगर कोई बड़ा खिलाड़ी इसी तरह का एग्रेशन दिखाता है तो उसके ऊपर कोई एक्शन नहीं लिया जाता है. पंजाब के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली के सेलिब्रेशन पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने यही सवाल खड़ा किया है.
Virat Kohli celebration after winning the match to shreyas iyer. 🤣🤣🤣
— HEEBA KHAN (@HeebaKhan86) April 20, 2025
Devdutt Padikkal #PBKSvRCB #RCBvsPBKS pic.twitter.com/2OQPhIZhoO
BCCI के दोहरे मापदंड क्यों?
विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद एग्रेशन दिखाते हुए सेलिब्रेशन किया. उनके ऊपर इसके लिए कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. इस बात पर सवाल खड़े करते हुए आकाश चोपड़ा कहते हैं “दिग्वेश राठी को उनके नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए दो बार फाइन किया जा चुका है. दूसरी तरफ विराट कोहली के एग्रेशन पर किसी ने कुछ नहीं कहा और ना ही उनके खिलाफ कोई एक्शन लिया गया.”
दिग्वेश राठी पर दो बार फाइन
दिग्वेश राठी पर दो बार पेनल्टी के तौर पर फाइन लगाया जा चुका है. पंजाब के खिलाफ प्रियांश को आउट करने के बाद उनके सेलिब्रेशन पर 25 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद मुंबई के खिलाफ मैच में भी उनको 50 फीसदी जुर्माना देना पड़ा था. इसके अलावा उनको 2 डीमेरिट अंक भी दिए गए थे.
Digvesh Rathi takes a wicket and starts doing his hisaab-kitaab, notations, maybe journaling too: guy’s clearly focused on education!
— Dinda Academy (@academy_dinda) April 12, 2025
IPL should’ve given him a scholarship, but No, they fined him thrice! 😡 pic.twitter.com/Zmd9Av7S9w
बीसीसीआई की तरफ से एक्शन के बाद युवा गेंदबाज राठी ने अपने सेलिब्रेशन में बदलाव किया और अब वो विकेट लेने के बाद जमीन पर कुछ लिखते हुए दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Mitchell Starc के सामने फुस्स क्यों हो जाते हैं निकोलस पूरन? डराने वाले हैं आंकड़े