Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी तैयारियां पुख्ता कर रही है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के मैदान पर खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. इस मैच में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिला. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हर्षित का वनडे में डेब्यू करना बुमराह की इंजरी को लेकर सवाल उठा रहा है. दरअसल, बुमराह इंजरी के चलते टीम से बाहर हैं और उनकी जगह ही हर्षित को खेलने का मौका मिला है.
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे बुमराह?
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह को पहले स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन बाद में उनका नाम हटा दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भी वो शामिल हैं लेकिन उनका खेलना अभी तक साफ नहीं हो पाया है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी मैच में उनको बैक इंजरी हुई थी और तब से ही वो क्रिकेट से दूर हैं.
आकाश चोपड़ा ने खड़ा किया सवाल
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में हर्षित राणा के डेब्यू को लेकर आकाश चोपड़ा ने बुमराह की इंजरी से जोड़ते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उनके ना खेलने की बात की है. “हर्षित राणा के डेब्यू से मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध होने की संभावना बहुत कम है। आप सोच रहे हैं कि अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं हैं और आपको हर्षित को लेना है, क्योंकि वह इस समय सिराज से आगे हैं, तो उन्हें डेब्यू के बिना लेने से आपकी धड़कनें तेज हो जाएंगी। हर्षित के डेब्यू से मुझे संकेत मिलता है कि बुमराह शायद टीम में नहीं होंगे।”
Akash Chopra and Suresh Raina talking on team selection in Champions Trophy. pic.twitter.com/hUopIByAcR
---Advertisement---— Aashutosh Goswami (@imAashutoshh) February 6, 2025
हर्षित राणा का शानदार डेब्यू
📸 📸
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
𝙄𝙣 𝙋𝙞𝙘𝙨: Those debut moments, ft. Yashasvi Jaiswal and Harshit Rana 🧢 🧢
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ryBC6A8z67
हर्षित राणा ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ उन्होनें शानदार गेंदबाजी करते हुए 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. भारत के डेब्यू करते हुए तीनों फॉर्मेट में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज भी बन गए हैं. अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो हर्षित राणा उनकी जगह खेलते हुए दिख सकते हैं.
ये भी पढ़िए- IND vs ENG: मैच जीतने के बाद अय्यर ने किया बड़ा खुलासा, “मैं पहले वनडे में खेलने वाला नहीं था, लेकिन…”