---Advertisement---

क्रिकेट

5 साल तक इश्क, फिर ताजमहल पर किया प्रपोज, जानें कौन हैं ‘मिस्टर 360 डिग्री’ की क्वीन?

एबी डिविलियर्स अपनी अनोखी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी मशहूर हैं. डिविलियर्स की लव स्टोरी भारत में ही मुकम्मल हुई थी. उन्होंने 5 साल डेट करने के बाद ताजमहल पर अपनी गर्लफ्रेंड डैनियल को प्रपोज किय था.

AB de Villers with his Wife Danielle
AB de Villers with his Wife Danielle

AB de Villiers Love Story: ‘मिस्ट 360 डिग्री’ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर गेंदाबाजों के छक्के छुड़ाने वाले डिविलियर्स की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में हैं और वह अपनी अनोखी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर भी काफी मशहूर है. डिविलियर्स की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.

खास बात यह है कि एबी डिविलियर्स की लव स्टोरी भारत में ही मुकम्मल हुई थी. डिविलियर्स ने दुनिया भर में प्यार की निशानी के तौर पर मशहूर भारत के ताजमहल में अपनी गर्लफ्रेंड डैनियल को प्रपोज किया था. इतना ही नहीं, उनकी लव स्टोरी में उनकी मां ने उनकी मदद की थी. तो चलिए आपको एबी डिविलियर्स की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.

---Advertisement---

पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात

एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘एबी- द ऑटोबायोग्राफी’ में अपनी लव स्टोरी को लेकर कई बातें शेयर की थीं. 23 साल की उम्र में साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर का दिल एक पार्टी में डैनियल स्वार्ट पर आ गया था. लेकिन वे स्वभाव से शर्मीले थे, इसलिए ना तो वे खुद से डैनियल से बात कर पाए और ना ही अपने दिल की बात कह पाए.

मां ने की मदद

अपने इश्क के मामले में एबी ने अपनी मां से से मदद मांगी और डैनियल का नंबर लेने को कहा. नंबर तो मिल गया लेकिन फिर भी, एबी इतने शर्मीले थे कि पहली बार जब डैनियल से मिले, तो सिर्फ “हैलो” कह पाए और दिल की बात जाहिर नहीं कर पाए. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और जल्द ही उनकी लव स्टोरी में एक ट्विस्ट आया.

एक और मुलाकात ने बदल दी कहानी

कुछ समय बाद, जब डिविलियर्स डैनियल के प्यार में डूब चूके थे, तब एक और पार्टी में उनकी मुलाकात हुई. इस बार डैनियल ने गाना गाया और उसके बाद एबी के दिल में डैनियल के लिए एक खास जगह बन गई. इस मुलाकात के बाद उनका रिश्ता गहरा हुआ और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. फिर 2012 में डिविलियर्स ने ताजमहल पर डैनियल को प्रपोज़ किया.

5 साल डेट करने के बाद की शादी

डिविलियर्स ने पांच साल तक डेट करने के बाद 2012 में आगरा के ताजमहल पर डैनियल को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. अगले साल, 30 मार्च 2013 को दोनों ने शादी के बंधन में बंधकर एक नई शुरुआत की. आज वे तीन बच्चों के पिता हैं. डिविलियर्स के दो बेटे- अब्राहम और जॉन है और एक बेटी येंते है.

एबी डिविलियर्स का शानदार क्रिकेट करियर

एबी डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. डिविलियर्स ने अपने करियर में 114 टेस्ट मैचों में 8765 रन बनाए, जिसमें 22 शतकीय और 46 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. वनडे प्रारूप में डिविलियर्स ने 228 मुकाबले खेले हैं और उसमें उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 53 अर्धशतक और 25 शतक निकले.

टी20 इंटरनेशनल में डिविलियर्स ने 78 मैचों में खेलते हुए 1672 रन बनाने के साथ 10 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं. इसके अलावा, डिविलियर्स ने आईपीएल में भी अपने बल्लेबाजी का जौहर दिखाया है. उनके नाम आईपीएल के 184 मैचों में 5162 रन दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के होश उड़ा सकता है ये पाकिस्तानी, हरभजन सिंह ने चेताया

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

क्रिकेट

मुशफिकुर रहीम के बाद एक और बांग्लादेशी क्रिकेट ने लिया संन्यास

Mahmudullah Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.

View All Shorts