AB de Villiers returns to Cricket: ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है. ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर, एबी डिविलियर्स लगभग चार साल के लंबे अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. उन्हें क्रिकेट के सबसे इनोवेटिव और रोमांचक खिलाड़ियों में गिना जाता है.
डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के दूसरे सीजन में “गेम चेंजर्स साउथ अफ्रीका चैंपियंस” टीम का नेतृत्व करेंगे. वे अब अपनी कप्तानी में “गेम चेंजर्स” टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है.
मैं वापस जिम और नेट्स में जा रहा हूं: डिविलियर्स
एबी डिविलियर्स ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था. हालांकि, डिविलियर्स एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं. वे रिटायर्ड और गैर-कॉन्ट्रैक्टेड क्रिकेट दिग्गजों की टी20 टूर्नामेंट वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के जरिए क्रिकेट के मैदान पर लौटने वाले हैं. अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए एबी डिविलियर्स ने कहा,
“चार साल पहले मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया था क्योंकि मुझे अब और खेलने की इच्छा नहीं थी. खैर, समय बीत चुका है और मेरे छोटे बेटे ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है. इसके बाद हमने गार्डन में खेलना शुरू कर दिया. इससे मुझे फिर से एक नई ऊर्जा महसूस हुई.” उन्होंने आगे कहा, “अब मैं वापस जिम और नेट्स में जा रहा हूं और WCL के लिए जुलाई में तैयार रहूंगा.”
It’s official. I will be playing for the South African team @WCLSAChampions in the upcoming @WclLeague 2025! 🌟
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) January 28, 2025
Mark your calendars: the tournament runs from 18th July to 2nd August.
Can’t wait to renew rivalry with so many legends from five other countries. I’m heading to the… pic.twitter.com/4GnUwdP8LB
“गेम चेंजर्स” के मालिक ने जताई खुशी
साउथ अफ्रीका चैंपियंस के को-ऑनर और “गेम चेंजर्स” के मालिक, अमनदीप सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में हिस्सा लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और अपने क्रिकेट दिग्गजों की अद्भुत प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिला है. एबी डिविलियर्स का हमारी टीम में कप्तान के रूप में वापस आना हमारी टीम के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और उनकी नेतृत्व क्षमता हमें नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.”
AB DE VILLIERS IS BACK…!!! 🫡
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 28, 2025
– AB will return to the cricketing field in July with the WCL. 🥺❤️ pic.twitter.com/rhiPsNZZPH
वहीं, टीम को-ऑनर हैरी सिंह ने कहा, “एबी डिविलियर्स सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वह एक ऐसे आइकन हैं जिन्होंने करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है. उनका हमारी टीम का नेतृत्व करने का निर्णय उनके खेल के प्रति प्यार का प्रमाण है, और हम बेहद रोमांचित हैं कि वह हमारे साथ जुड़ रहे हैं. यह टीम और लीग दोनों के लिए ऐतिहासिक पल है.”
एबी डिविलियर्स का शानदार करियर
एबी डिविलियर्स की करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20I मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 8765 रन, 9577 रन और 1672 रन बनाए. आईपीएल में डिविलियर्स ने 184 मैच खेले हैं और 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत ने छोड़ा विराट कोहली का साथ, इंग्लैंड सीरीज से पहले चौंकाने वाला फैसला