IPL 2025: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल के रोमांच के बीच उन्होंने कुछ विदेशी खिलाड़ियों को लताड़ा है तो वहीं 3 ऐसे विदेशी खिलाड़ियों का नाम भी बताया जो उनकी नजर में अच्छे रहे हैं. क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि ये सिर्फ आईपीएल में छुट्टियां मनाने के लिए भारत में आते हैं. इसके अलावा उन्होंने किन 3 विदेशी खिलाड़ियों की तारीफ की है आइए आपको बताते हैं.
सहवाग ने साझा किया अपना अनुभव
वीरेंद्र सहवाग आईपीएल में 2 फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं. शुरुआत में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला और बाद में पंजाब के लिए खेलते हुए दिखे थे. मौजूदा आईपीएल में नामी विदेशी खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन पर उन्होंने कहा मैंने कई खिलाड़ियों के साथ समय बिताया है लेकिन कुछ ही खिलाड़ी ऐसे थे जो कि पूरे मन से खेलना चाहते थे.
Virender Sehwag said – "I have seen Only 3 foreign players who play with all their heart for their IPL team. They give their everything to make their team win. Those 3 players are Ab De Villiers, David Warner& Glenn McGrath. They give their heart & soul to their team".(Cricbuzz). pic.twitter.com/OsTNCSQICT
— Tanuj (@ImTanujSingh) April 22, 2025
सहवाग कहते हैं कि, मैंने केवल 3 विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम के लिए पूरे दिल से खेलते हुए देखा है. वो अपनी टीम की जीत के लिए हर चीज करने को तैयार थे. ये 3 खिलाड़ी हैं एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैकग्राथ और डेविड वार्नर.
मैक्सवेल और लिविंगस्टन का खराब प्रदर्शन
ग्लेन मैक्सवेल और लियाम लिविंगस्टन अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसी के चलते हर आईपीएल के लिए होने वाले ऑक्शन में वो महंगे दामों में बिकते भी हैं लेकिन उनका प्रदर्शन हर साल अच्छा नहीं रहता. आरसीबी के लिए खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन में मैक्सवेल को पंजाब ने खरीदा था लेकिन अभी तक खेले 6 मैचों में वो केवल 41 रन ही बना पाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी केवल 100 का रहा है.
Glenn Maxwell's struggles continue with four single-digit scores in five innings in #IPL2025 😬👀 pic.twitter.com/GcDLb9sCXg
— CricketGully (@thecricketgully) April 15, 2025
लिविंगस्टन ने भी इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए केवल 87 रन ही बनाए हैं. मेगा ऑक्शन में उन्हें आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: CSK स्टार शिवम दुबे ने जीता हर किसी का दिल, उभरते खिलाड़ियों को देंगे 7 लाख रुपये