IPL 2025: क्रिकेट जगत के मौजूदा समय में सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली की टी20 फॉर्मेट में बल्लेबाजी को लेकर एक आलोचना पिछले कुछ सालों में रही है. कोहली के टी20आई फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट पर बड़ा सवाल हमेशा रहता है. आईपीएल 2025 के ओपनिंग मुकाबले में विराट कोहली ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. जिसके बाद अब उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर एबी डिविलियर्स ने कोहली को आलोचकों पर तंज कसा है.
Ab De Villiers said – "To all my journalists friends out there, do you have something about Virat Kohli's strike rate, excuse me anyone say something. Virat has a 166 strike rate against KKR, is Virat batting slow?, No it's not. So much pleasure and joy to saying this". (ABD YT). pic.twitter.com/tSXWFhAFOG
---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 24, 2025
विराट कोहली के आलोचकों पर भड़के एबी डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में किंग विराट कोहली के बल्ले से रनों की बारिश हुई. विराट कोहली ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 163.89 का था. कोहली ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े.
कोहली की इस पारी के बाद एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मेरे सभी पत्रकार दोस्तों, क्या आपके पास विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करने के लिए अब कुछ है, प्लीज कोई कुछ कहेगा? विराट का केकेआर के खिलाफ 166 का स्ट्राइक रेट है, क्या विराट धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं?, नहीं ऐसा नहीं है. यह कहते हुए मुझे बहुत खुशी और आनंद हो रहा है.’
ये भी पढ़ें: IPL 2025, DC vs LSG: अचानक घर लौट गए KL Rahul, जानें कब होगी मैदान पर वापसी?
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं किंग कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही कोहली ने फॉर्म में शानदार वापसी की है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया के लिए रन बनाया. आईपीएल 2025 में मिली शानदार शुरुआत को कोहली जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. आरसीबी की टीम अपना अगला मुकाबला 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी. जहां पर आरसीबी को जीत दर्ज करने के लिए कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस बनी सबसे फिसड्डी टीम! पिछले 4 सालों में खत्म हो गई बादशाहत