---Advertisement---

 
क्रिकेट

WCL 2025: 15 चौके, 7 छक्के… 41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के उड़ाए परखच्चे

WCL 2025: साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ 41 गेंदों पर शतक लगाकर साउथ अफ्रीका चैंपियंस को धमाकेदार जीत दिलाई. 41 साल के डिवलियर्स ने 51 गेंदों पर 116 रनों की अपनी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 7 छक्के जड़े.

AB de Villiers
AB de Villiers

WCL 2025, Ab de Villiers Century: ‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में जलवा बिखेर रहे हैं. 41 साल के डिविलियर्स भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज अब भी नहीं बदला है. फैंस को एक बार फिर गेंदबाजों की नींद उड़ा देने वाली उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली.

गुरुवार को खेले गए WCL के 8वें मुकाबले में डिविलियर्स ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को जमकर कुटाई की और सिर्फ 41 गेंदों पर शतक ठोक डाला. उन्होंने 51 गेंदों में 15 चौके और 7 गंगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस धमाकेदार पारी के बदलौत साउथ अफ्रीका की टीम ने सिर्फ 12.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर इंग्लैंड को 10 विकेट से धूल चटाई.

---Advertisement---

इंग्लैंड ने बनाए थे 152 रन

लेस्टर के ग्रेस रोड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड चैंपियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 152 रन बनाए थे. इंग्लैंड के लिए फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि समित पटेल ने 24 रन की पारी खेली. इन दोनों के अलाव, इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट लिए.

---Advertisement---

डिविलियर्स ने खेली धमाकेदार पारी

153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस की पारी की शुरुआत करने उतरे एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की सब देखते रह गए. डिविलियर्स ने मैदान पर आते ही इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई शुरू कर दी और अपनी उम्र के बराबर यानी 41 गेंदों में शतक जड़ दिया. उनके इस शतक के बाद मैच एकतरफा हो गया. उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 116 रन की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के शामिल थे.

उनके साथ ओपनिंग करने उतरे अमला ने भी 25 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 12.2 ओवर में ही मैच जीत लिया. इसके साथ साउथ अफ्रीका ने जीत की हैट्रिक लगाई और पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह मजबूत कर ली है.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद भी दुखी होगी पाकिस्तान की टीम, पहले 2 मैच में ही हो गया था ‘खेला’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.