---Advertisement---

 
क्रिकेट

आखिरकार लौट आया दिग्गज, 1376 दिन बाद छक्के बरसाएंगे AB De Villiers, साउथ अफ्रीका ने बना दिया कप्तान

WCL 2025: क्रिकेट के दिग्गज एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. इस बार इस लिस्ट मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स का नाम भी शामिल है. वो 4 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं वो कब और कहां एक्शन में नजर आएंगे.

AB De Villiers
AB De Villiers

WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड का नया सीजन 18 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इस लीग में एक बार फिर से क्रिकेट के दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग में साउथ अफ्रीका के महारथी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स भी टी20 क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. साल 2021 में उन्होंने आखिरी बार प्रोफेशनल क्रिकेट में मुकाबला खेला था और 4 साल के इंतजार के बाद एक बार से उनकी वापसी ने फैंस के चेहरों पर खुशी ला दी है. 11 अक्टूबर 2021 को उन्होंने आईपीएल का मैच खेला था और उसके बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था. उनके साथ-साथ इस लीग में युवराज सिंह, ब्रेट ली, शिखर धवन, इयोन मोर्गन और किरोन पोलार्ड जैसे दिग्गज भी खेलते हुए नजर आएंगे. 

साउथ अफ्रीका के कप्तान होंगे डिविलियर्स

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड के जरिए क्रिकेट में वापसी कर रहे एबी डिविलियर्स को साउथ अफ्रीका की टीम का कप्तान बनाया गया है. उनके साथ टीम में इमरान ताहिर, वेन पार्नेल, जोहान बोथा और हर्शल गिब्स जैसे स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. इस लीग का पहला मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा और फाइनल 2 अगस्त को होगा.

---Advertisement---

इस लीग में साउथ अफ्रीका के लिए उन्हें दोबारा खेलने का मौका मिल रहा है जिससे वो काफी खुश हैं. उन्होंने इसे लेकर कहा, “साउथ अफ्रीका के लिए खेलने के बराबर कुछ भी नहीं है. फैंस के सामने एक बार फिर से सभी दिग्गज एक बार फिर से क्रिकेट खेलेंगे, ये बेहद ही खास होगा. हम यहां सिर्फ खेलने के लिए ही नहीं बल्कि जीतने के लिए आए हैं.”

---Advertisement---

डिविलियर्स का टी 20 करियर

दुनियाभर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने टी20 करियर में 340 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान खेली 320 पारियों में उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9,424 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार का रहा है और साथ ही उनके नाम 4 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं. इस लीग में उनकी वापसी क्रिकेट जगत में एक बार फिर से रोमांच बढ़ाने का काम करेगी. 

WCL 2025 में साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

एबी डिविलियर्स (कप्तान), एशवेल प्रिंस, इमरान ताहिर, जैक्स रूडॉल्फ, एबी डिविलियर्स, जस्टिन ओनटोंग, वर्नोन फिलेंडर, मोर्ने वान वाइक, रूडोल्फ वैन डर मर्वे, रयान मैकलारेन, डेल स्टेन, एल्विरो पीटरसन, वेन पार्नेल, जोहान बोथा, हर्शल गिब्स, मार्चेंट डी लैंग

ये भी पढ़िए- फिर गरजा जोस बटलर का बल्ला, इस लीग में मचाई तबाही, टी20 में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.