---Advertisement---

 
क्रिकेट

‘मेरी टीम में बहुत जहरीले लोग थे’, एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपनी Team को लेकर किया बड़ा खुलासा

साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में अपनी पूर्व टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने फ्रेंचाइजी के साथ बिताए अपने तीन साल के सफर को बताया है. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा

AB de Villiers
AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में खेलते हुए अपनी बेहतरीन छाप छोड़ी है. भारत में लोग उनकी बल्लेबाजी को देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं और इसी के चलते उनकी लोकप्रियता बहुत ज्यादा है. आईपीएल खेलने के दौरान का उन्होंने एक अनुभव साझा किया है जिसमें उन्होंने कई बड़ी बातें कही हैं. जिन्हें जान हर कोई हैरान है. उन्होंने अपनी पूर्व टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को लेकर ये तक कह दिया कि उस टीम में कई जहरीले लोग थे. आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या क्या कहा है.

डिविलियर्स ने किया सनसनीखेज खुलासा

Cricket.com से बात करते हुए डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर के दौरान का खुलासा किया है. उन्होंने कहा “मैं आपको नाम बताना पसंद नहीं करूंगा. जलने वाले लोग, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स बुत मुश्किलों में थी. उस टीम में बहुत से जहरीले लोग थे. टीम में बहुत सारे लेजेंड भी थे. मेरे लिए टीम के साथ कई खट्टे मीठे पल रहे. ग्लेन मैग्रा और डेनियल विटोरी जैसे खिलाड़ियों के साथ बैठना मेरे लिए काफी बड़ी बात थी.”

---Advertisement---

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैग्रा को लेकर उन्होंने अपने खास पलों के बारे में खुल बताया है. वो कहते हैं, “मैग्रा के खिलाफ मैंने साल 2006 में एक टेस्ट मैच खेला था और मैं डर की वजह से सांस भी नहीं ले पा रहा था. साल 2008 में मैं उनके बगल में बैठा था और उन्होंने मेरे से कहा मुझे तुम्हारा केलने का तरीका काफी पसंद है. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है.”

तीन साल रहे दिल्ली के साथ

डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी. वो साल 2007 में पहली बार टीम के साथ जुड़े थे. तीन साल तक उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए सानदार प्रदर्शन किया. इसके बाद साल 2011 में उनको आरसीबी की टीम में जगह मिली और वो रिटायरमेंट तक उसी का हिस्सा रहे. 

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- पटौदी ट्रॉफी का अस्तित्व बचाने आगे आए क्रिकेट के ‘भगवान’, BCCI से किया ये अनुरोध

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.