एबी डिविलियर्स ने चुनी All Time IPL XI, रोहित-विराट समेत इन दिग्गजों को जगह, धोनी के चहेते को नहीं दी जगह
AB de Villiers All Time IPL XI: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैटर और आईपीएल में आरसीबी के मैच विनर रहे एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चुनी है. उन्होंने 11 खिलाड़ियों को मिलाकर एक बेहद ही खतरनाक टीम चुनी है.
AB de Villiers All Time IPL XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिलिवियर्स इस वक्त चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका चैंपियंस को इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियन ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में चैंपियन बनाया है. फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. डिविलियर्स ने खिताबी मुकाबले में 60 गेंदों पर 120 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली और 196 रनों के टारगेट को सिर्फ एक विकेट खोकर 16.5 ओवरों में मैच अपने नाम कर लिया. इस बीच अब इस दिग्गज ने आईपीएल में अपनी ऑल-टाइम बेस्ट XI चुनी है, जिसमें कई दिग्गजों को जगह दी है.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दुनिया में कई महान खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है, इन्हें दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज और RCB के पूर्व सुपरस्टार AB de Villiers भी शामिल है. उन्होंने इस इलेवन में आरसीबी के लिए खेल चुके 4 दिग्गजों युजवेंद्र चहल, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और खुद को जगह दी है.
सुरेश रैना को नहीं दी जगह
गौर करने वाली बात ये है कि एबी ने ‘Mr. IPL’ सुरेश रैना जैसे दिग्गज को जगह नहीं दी, जो IPL इतिहास के सबसे पहले 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे हैं. रैना को एमएस धोनी का अच्छा दोस्त माना जाता है. दोनों एक ही टीम यानी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों तक खेले हैं.
AB DE VILLIERS PICKS HIS ALL TIME IPL XI: (Shubhankar Mishra).
– Rohit, Hayden, Kohli, Surya, ABD, Hardik, Dhoni, Bumrah, Chahal, Malinga, Vettori.#IPL2026---Advertisement---— Cricket fan's (@Cricketfan__77) August 3, 2025
ओपनिंग में रोहित और हेडन की जोड़ी
ABD की इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को दी गई है. रोहित 7046 रनों के साथ IPL इतिहास के दूसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं, वहीं हेडन ने अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में अपनी आक्रामकता से गेंदबाजों् को खौफ में डाला था.
मिडिल ऑर्डर में विराट, SKY और खुद ABD
तीसरे नंबर पर विराट कोहली, जो लीग के टॉप रन स्कोरर (8661 रन) हैं. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है, जिन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पिछले कुछ वर्षों में T20 क्रिकेट में तहलका मचाया है. पांचवें नंबर पर ABD खुद मौजूद हैं, जिनका स्ट्राइक रेट 151.68 है और वो 5000+ रन बना चुके हैं.
फिनिशर और ऑलराउंडर कौन?
एबी डिविलियर्स ने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर विकेटकीपर और फिनिशर इस टीम में चुना गया है. धोनी ने अब तक IPL में 5439 रन बनाए हैं और 84 उनका बेस्ट स्कोर है. उनके अलावा हार्दिक पंड्या को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव डाला है.
गेंदबाजी अटैक में बुमराह, मलिंगा, चहल और विटोरी
तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा को मिला है. बुमराह IPL के सबसे किफायती और घातक गेंदबाजों में से एक हैं, जबकि मलिंगा के यॉर्कर का तोड़ आज तक कोई नहीं ढूंढ पाया. स्पिन डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (221 विकेट) और बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी को शामिल किया गया है.
AB de Villiers की ऑल-टाइम IPL XI
रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डिविलियर्स, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी
ये भी पढ़ें: WCL 2025: 41 साल के एबी डिविलियर्स के आगे ‘बेबस’ हुए गेंदबाज, धुआंधार बल्लेबाजी कर लगा दी शतकों की झड़ी