विराट-रोहित से लेकर बाबर आजम तक… एबी डिविलियर्स ने गिनाए वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाज, इसे पहनाया नंबर-1 का ताज
AB de Villers's Top 10 ODI Batsman: साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाज चुने हैं, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को नंबर-1 पर रखा है. डिविलियर्स ने इस लिस्ट में कोहली समेत 4 भारतीय बल्लेबाजों की जगह दी है.

AB de Villiers picks Top-10 ODI Batsman: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाजों के नाम गिनाए हैं. डिविलियर्स ने इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोटिंग और अपने साथी खिलाड़ी हाशिम अमला और खुद को भी जगह दी है. वहीं, इस लिस्ट पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम भी शामिल है. तो चलिए जानते हैं डिविलियर्स ने किसे वनडे का नंबर-1 बल्लेबाज बताया है.
डिविलियर्स ने कोहली को बताया नंबर-1 वनडे बल्लेबाज
दरअसल, एबी डिविलियर्स को इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली और आदिल राशिद ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट में वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाजों का चुनाव किया है. डिविलियर्स ने इस लिस्ट में नंबर-1 पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चुना है. किंग कोहली के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अब तक 51 वनडे शतक ठोक चुके हैं.
वहीं, दूसरे नंबर पर एबी ने खुद को पर रखा, जबकि तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग तो चौथे नंबर पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को चुना है. वहीं, अपने हमवतन खिलाड़ी हाशिम अमला को 5वां स्थान दिया, जबकि भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा को 6वें नंबर पर चुना है.
AB DE VILLIERS RANKED THESE 10 BATTERS IN ODI CRICKET: (Beard Before Wicket).
1. Virat Kohli.
2. Ab De Villiers.
3. Ricky Ponting.
4. Sachin Tendulkar.
5. Hashim Amla.
6. Rohit Sharma.
7. MS Dhoni.
8. Kumar Sangakkara.
9. Babar Azam.
10. David Warner. pic.twitter.com/ZzFnjA6Mwp---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) September 3, 2025
बाबर आजम को दिया ये स्थान
डिविलियर्स ने इस लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को भी जगह दी है, जिन्हें उन्होंने 7वें नंबर पर रखा, जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को 8वां स्थान दिया. हैरानी की बात यह रही की एबी ने पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को 9वीं रैंकिंग दी. बाबर की तुलना अक्सर कोहली से की जाती है, पर डिविलियर्स का कुछ और ही मानना है. उन्होंने 10वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चुना है.
डिविलियर्स ने चुने वनडे क्रिकेट के टॉप-10 बल्लेबाज
- विराट कोहली
- एबी डिविलियर्स
- रिकी पोंटिंग
- सचिन तेंदुलकर
- हाशिम अमला
- रोहित शर्मा
- एमएस धोनी
- कुमार संगकारा
- बाबर आजम
- डेविड वार्नर