---Advertisement---

 
क्रिकेट

AB De Villiers की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11 में सिर्फ 2 भारतीय को मिली जगह, जानें किन-किन खिलाड़ियों को मिला मौका

AB De Villiers: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ऑल टाइम के लिए दुनिया की बेस्ट वर्ल्ड इलेवन का चुनाव किया है. उनकी इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं है. आइए जानते हैं उनकी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है. पढ़ं पूरी खबर..

AB De

AB de Villiers picks all-time World XI: साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट अपना जलवा बिखेर रहे हैं, जहां वो साउथ अफ्रीका चैंपियंस की कप्तानी कर रहे हैं. मैच के बाद एक वीडियो में डिविलियर्स ने बातचीत करते हुए अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन का चुनाव किया. खास बात ये हैं कि उनकी इस टीम में भारत के पूर्व क्रिकेटर और दुनियाके दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं शामिल है.

एबी डिविलियर्स ने अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सबसे ज्यादा 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. वहीं भारत से दो, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है. डिविलियर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है. उनमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी शामिल है. दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को डिविलियर्स ने अपनी वर्ल्ड इलेवन टीम में नहीं रखा है.

---Advertisement---

इस खिलाड़ी को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी

डिविलियर्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोटिंग को नंबर तीन पर रखा है. टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली को नंबर चार पर रखा है. स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को मिड्ल ऑर्डर में रखा है. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी है. तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल जॉनसन और मोहम्मद आसिफ को शामिल किया है. जबकि, स्पिनर के रूप में मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न को रखा है.

---Advertisement---

एबी डिविलियर्स की इस टीम में सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, क्रिस गेल, ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली.

एबी डिविलियर्स की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग 11

ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न.

डिविलियर्स ने 12वें खिलाड़ी के रूप में ग्लेन मैक्ग्रा को रखा है.

ये भी पढ़ें:- वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाक टीम का ऐलान, बाबर की हुई वापसी तो रिजवान को मिली कप्तानी

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.